निष्पक्ष और भयमुक्त By Election करवाने के लिए बेलागंज में पुलिस ने किया फ्लैग मार्च

By Election

गया: गया जिले में आगामी विधानसभा उपचुनाव को स्वच्छ, निष्पक्ष और भयमुक्त वातावरण में सम्पन्न कराने के लिए पुलिस प्रशासन ने व्यापक तैयारियां शुरू कर दी हैं। मंगलवार को गया के एसएसपी के नेतृत्व में बेलागंज विधानसभा क्षेत्र में विशाल फ्लैग मार्च का आयोजन किया गया। इस मार्च में नगर पुलिस अधीक्षक, अपर पुलिस अधीक्षक (नगर), सभी अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, अंचल निरीक्षक और थानाध्यक्ष के साथ बड़ी संख्या में पुलिसकर्मियों ने हिस्सा लिया। जिले के 60 थाने के थानाध्यक्ष इस मार्च में शामिल रहे।

फ्लैग मार्च का मुख्य उद्देश्य चुनावी प्रक्रिया में किसी भी तरह की अव्यवस्था को रोकना, मतदाताओं को निर्भय माहौल में मतदान करने के लिए प्रेरित करना और मतदान केंद्रों की सुरक्षा सुनिश्चित करना था। पुलिस प्रशासन ने जनता के बीच सुरक्षा की भावना उत्पन्न करने और असामाजिक तत्वों को यह संदेश देने के लिए यह कदम उठाया कि किसी भी प्रकार की गड़बड़ी बर्दाश्त नहीं की जाएगी। गौरतलब है कि 13 नवम्बर को चुनाव होने हैं।

एसएसपी आशीष भारती ने बताया कि इस फ्लैग मार्च के माध्यम से गया पुलिस ने जनता में भरोसा बढ़ाया और यह संदेश दिया कि वे विधानसभा उपचुनाव को शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं। गया पुलिस का यह कदम न केवल मतदाताओं को निर्भीक होकर मतदान करने के लिए प्रोत्साहित कर रहा है बल्कि चुनावी माहौल को भी सौहार्दपूर्ण बनाए रखने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है।

https://www.youtube.com/@22scopebihar/videos

यह भी पढ़ें-    Chhath के अवसर पर बेगूसराय में पूर्व विधायक ने छठ व्रतियों के बीच किया पूजा सामग्री का वितरण

गया से आशीष कुमार की रिपोर्ट

By Election By Election By Election

By Election

Share with family and friends: