दुकान के आगे ठेला लगाने को लेकर हुए विवाद में चली ईंट, सूचना पर पहुंची पुलिस
रजौली : नगर पंचायत क्षेत्र अंतर्गत बजरंग वाली चौक बाजार में दुकानदार व ठेला वाले के बीच जमकर मारपीट व ईंट- पत्थर की घटना हुई है। इसमें रेडिमेड दुकान संचालक बेटा और ठेला चालक घायल हो गया है। जिसे इलाज के लिए अनुमंडलीय अस्पताल ले जाया गया। मारपीट को लेकर चौक बाजार कुछ देर के लिए रणक्षेत्र बन गया। इसके कारण अफरा-तफरी का माहौल उत्पन्न हो गया।

सूचना पर पहुंची पुलिस, ठेला लगाने को लेकर हुआ विवाद
सूचना पर पहुंची 112 टीम की पुलिस ने मामले को नियंत्रित किया और मारपीट करने वाले ठेला चालक को खिलाफ रेडीमेड को थाने में आवेदन देने को कहा गया। बताया जाता है कि बजरंग वाली चौक के बीच चौक बाजार में एक रेडिमेड दुकान के सामने एक फल बेचने वाले ने अपना ठेला लगा रखा था।
करवा चौथ को लेकर बाजार में गहमा-गहमी थी
आपको बता दें कि करवा चौथ को लेकर बाजार में गहमा-गहमी थी। रेडिमेड दुकान में ग्राहक आ-जा नहीं पा रहे थे। इस पर रेडिमेड दुकानदार महेश राय व उसके पुत्र भोला कुमार ने ठेला चालक को ठेला हटाने को कहा। इसी को लेकर दोनों के बीच तनातनी हो गई और देखते ही देखते मारपीट शुरू हो गई। इसके बाद ठेले के नीचे रखा ईंट से हमला करना शुरू कर दिया।
ये भी पढ़े : विधासनभा सीटों को लेकर RJD की बैठक शुरू, जगदीश शर्मा के बेटे राहुल होंगे पार्टी में शामिल
Watch us Youtube: https://youtube.com/22scope
अनिल शर्मा की रिपोर्ट
Highlights