Monday, September 8, 2025

Related Posts

वैशाली लोकसभा क्षेत्र में EVM व VVPAT के साथ मतदान कर्मी हुए रवाना

मुजफ्फरपुर : वैशाली लोकसभा क्षेत्र में 25 मई को वोटिंग कराने के लिए 1942 पोलिंग पार्टियों को एमआईटी स्थित डिस्पैच सेंटर से ईवीएम व वीवीपैट लेकर बूथों पर रवाना कर दिया गया। वैशाली लोकसभा क्षेत्र के तहत जिले के मीनापुर, कांटी, बरूराज, पारू, साहेबगंज और वैशाली विधानसभा क्षेत्र में मतदान होना है। इस क्षेत्र में निष्पक्ष मतदान कराने के लिए अन्य पूरी तैयारी के साथ 60 प्रतिशत बूथों से लाइव वेबकास्टिंग की व्यवस्था भी की गई है। क्षेत्र में कुल 1942 मतदान केंद्र हैं। इन बूथों पर 25 मई को सुबह सात बजे से शाम छह बजे तक मतदान कर मतदाता 15 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला करेंगे। क्षेत्र में कुल 18 लाख 68,235 वोटर हैं।

क्षेत्र में निष्पक्ष व शांतिपूर्ण मतदान कराने के लिए जिला निर्वाचन अधिकारी सह डीएम सुब्रत सेन व एसएसपी राकेश कुमार ने पोलिंग पार्टी और पुलिस अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए। स्वतंत्र व निष्पक्ष चुनाव कराने के लिए 300 से अधिक माइक्रो ऑब्जर्वर लगाए गए हैं। 60 प्रतिशत से ज्यादा बूथों से लाइव वेबकास्टिंग होगी। पर्याप्त संख्या में अर्द्धसैनिक बल लगाए गए हैं। उच्च स्तर पर सेक्टर दंडाधिकारी, जोनल दंडाधिकारी व सुपर जोनल दंडाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की गई है। डीएम ने मतदाताओं से निर्भीक होकर मतदान करने की अपील की।

यह भी पढ़े : न्यूज 22Scope की खबर का हुआ असर, मुजफ्फरपुर के DM ने लिया संज्ञान

यह भी देखें : https://youtube.com/22scope

संतोष कुमार की रिपोर्ट

138,000FansLike
24,100FollowersFollow
628FollowersFollow
603,100SubscribersSubscribe