मुंगेर लोकसभा क्षेत्र में चुनाव की तैयारियां पूरी, जिला प्रशासन ने कसी कमर

मुंगेर लोकसभा क्षेत्र में चुनाव की तैयारियां पूरी, जिला प्रशासन ने कसी कमर

मुंगेर : मुंगेर लोकसभा क्षेत्र में चुनाव की तैयारियां पूरी हो गई है। इस लोकसभा क्षेत्र के पटना जिले के मोकामा और बाढ़ विधान सभा क्षेत्र में भी शांतिपूर्ण चुनाव को लेकर जिला प्रशासन ने कमर कस ली है। पटना जिले की नालंदा, शेखपुरा, बेगूसराय और लखीसराय जिले की सीमा सील कर सभी मतदान केंद्रों को पारा मिलिट्री फोर्सेस के हवाले कर दिया गया है।

साथ ही सतत पेट्रोलिंग कर शांति पूर्ण मतदान की मुकम्मल व्यवस्था की गई है। हर तरफ वाहन चेकिंग कर असामाजिक तत्वों पर कड़ी नजर रखी जा रही है। अपराधियों की थाना में हाजिरी लगाई जा रही है और वोट देने के बाद थाना में ही मतदान तक उपस्थिति रखी जाएगी। शातिर बदमाशों पर थाना बदर के साथ सीसीए तीन की कार्रवाई भी की गई है। दूसरी ओर प्रशासनिक अधिकारियों ने ईवीएम दल, मजिस्ट्रेट और पुलिस बल को भी मतदान केंद्रों के लिए रवाना कर दिया है। वाहनों के साथ मतदान से जुड़े कर्मियों की रवानगी सुनिश्चित की जा रही है। अनुमंडल अधिकारियों ने भी शांति पूर्ण मतदान की अपील लोगों से की है।

यह भी पढ़े : मुंगेर की भोली भाली जनता को नहीं पता कब है चुनाव

यह भी देखें : https://youtube.com/22scope

विकाश कुमार की रिपोर्ट

Share with family and friends: