पटना: लोकसभा चुनाव के छठे चरण का मतदान जारी है और अंतिम चरण के मतदान के चुनाव प्रचार में सभी दल के नेता जुट गए हैं। इसी कड़ी में भाजपा नेता आर के सिन्हा ने तेजस्वी पर बड़ा हमला किया और कहा कि यह तो क्षमता की बात है। प्रधानमंत्री ने 350 रैलियां की और बाकि लोगों में क्षमता नहीं है तो नहीं कर प् रहे हैं। जिसे जनता के बीच जाना अच्छा लगता है वही जायेगा न।
वहीं तेजस्वी के बयान कि भाजपा हो जाएगी 9-2-11 पर आर के सिन्हा ने कहा कि अब तो बस चार दिन बचा है कौन कहां जायेगा साफ हो जायेगा। वहीं विपक्षी पार्टियों के द्वारा भाजपा को 200 से कम सीटें जीतने के सवाल पर आर के सिन्हा ने कहा कि किसी के कहने से क्या होता है, यह तो जनता को जो कहना है कहेगी। जनता का कहना चार जून को साफ हो जायेगा।
पटना से विवेक रंजन की रिपोर्ट
https://www.youtube.com/@22scopebihar/videos
शाहनवाज हुसैन का RJD पर तंज, कहा उनका गाना रोना हुआ शुरू, नहीं खुलेगा खाता
R K SINHA R K SINHA R K SINHA
R K SINHA
Highlights
















