कल PATNA आएंगे राहुल गांधी, करेंगे 3 जनसभाएं, साथ में मौजूद रहेंगे ये नेता

PATNA

PATNA

पटना: लोकसभा चुनाव अब अपने अंतिम पड़ाव में पहुंच चुका है और अब सिर्फ अंतिम चरण का मतदान बचा है। अंतिम चरण का मतदान 1 जून को होना है। अंतिम चरण के मतदान के लिए सभी दलों ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है। इसी कड़ी में कांग्रेस के दिग्गज नेता भी बिहार में ताबड़तोड़ जनसभाएं करेंगे। सोमवार को कांग्रेस के नेता राहुल गांधी बिहार में तीन जनसभाएं करेंगे। राहुल गांधी सोमवार को बिहार में तीन चुनावी सभा करेंगे।

राहुल गांधी सोमवार को सबसे पहले पटना साहिब लोकसभा क्षेत्र के कांग्रेस प्रत्याशी अंशुल अविजित के समर्थन में बख्तियारपुर में चुनावी सभा करेंगे उसके बाद वे पाटलिपुत्र लोकसभा क्षेत्र से राजद उम्मीदवार मीसा भारती के समर्थन में मतदान के लिए लोगों से अपील करेंगे। राहुल गांधी अपनी तीसरी जनसभा आरा लोकसभा क्षेत्र के जगदीशपुर में करेंगे। सोमवार को राहुल गांधी के साथ तीनों चुनावी सभा में माले के महासचिव दीपांकर भट्टाचार्य, बिहार विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव और वीआईपी के मुकेश सहनी मौजूद रहेंगे।

सभी दल कर रहे अपनी जीत का दावा
बता दें कि लोकसभा चुनाव के पांच चरणों का मतदान हो चुका है और सभी दल पांच चरणों के मतदान में अपनी जीत का दावा कर रहे हैं। एक तरफ जहां एनडीए पांच चरणों के मतदान में बहुमत का आंकड़ा पार कर लेने का दावा कर रही है तो दूसरी तरफ इंडिया गठबंधन 300 सीटों पर जीत का दावा कर रही है। दोनों ही गठबंधन के नेता अपने प्रत्याशी के जीत का दावा करते हुए दिल्ली में सरकार बनाने का दावा कर रहे हैं।

विकास और संविधान है इंडिया गठबंधन का मुद्दा
इंडिया गठबंधन के चुनावी भाषणों में देश का विकास और संविधान बचाने की बातें प्रमुख चुनावी मुद्दा है। एक तरफ जहां इंडिया गठबंधन के नेता भाजपा के तीसरे कार्यकाल में संविधान और लोकतंत्र का खतरा बता रहे हैं वहीं दूसरी तरफ महंगाई, गरीबी, बेरोजगारी को मुख्य मुद्दा बता रहे हैं और सत्ता परिवर्तन की बात कर रहे हैं। इंडिया गठबंधन के नेता महंगाई, बेरोजगारी और गरीबी को मुद्दा बता कर लगातार केंद्र सरकार पर हमलावर बने हुए हैं।

दो करोड़ नौकरी और महंगाई दूर करने का दावा
इंडिया गठबंधन के नेता सरकार बनने पर महंगाई दूर करने और प्रतिवर्ष दो करोड़ नौकरी देने का वादा लोगों से कर रहे हैं। इसके साथ ही इंडिया गठबंधन के नेता गैस सिलिंडर 500 रूपये में और गरीब परिवार की महिलाओं को प्रतिवर्ष एक लाख रुपया सहायता राशि देने की बात भी जोर शोर से कर रहे हैं। इंडिया गठबंधन के नेता केंद्र सरकार पर युवाओं को नौकरी के नाम दिग्भ्रमित करने का आरोप लगा रहे हैं और अग्निवीर योजना खत्म करने का वादा कर रहे हैं। इसके साथ ही महंगाई कम करने का भी वादा कर रहे हैं।

https://www.youtube.com/@22scopebihar/videos

बिहार में BJP कर रही ताबड़तोड़ चुनाव प्रचार, आज जेपी नड्डा और अमित शाह फिर आएंगे बिहार

पटना से अभिषेक की रिपोर्ट

PATNA PATNA PATNA PATNA

PATNA

Share with family and friends: