Ramgarh: दामोदर बालू घाट सिरका में रामगढ़ के एसडीओ अनुराग तिवारी ने टीम के साथ छापामारी अभियान चलाकर सात ट्रैक्टरों को पकड़ा। छापामारी के दौरान जैसे ही प्रशासन की टीम सिरका बालू घाट में अवैध बालू की लदाई कर रहे ट्रैक्टर के पास पहुंचनी तो अवैध बालू लादने में लगे लोग फरार हो गए।
Ramgarh: अवैध बालू उठाव पर कार्रवाई
इस संबंध में एसडीओ रामगढ़ अनुराग तिवारी ने बताया कि सिरका बालू घाट पर छापेमारी करने के बाद आवश्यक कार्रवाई के लिए पुलिस एसडीपीओ व थाना प्रभारी को आगे की कार्रवाई करने के लिए कहा गया है। सूचना के बाद रामगढ़ एसडीपीओ परमेश्वर प्रसाद, थाना प्रभारी कृष्ण कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और पकड़े गए अवैध बालू लदे सात ट्रैक्टरों को अपने कब्जे में लिया।
वहीं छापामारी के बाद बड़ी संख्या में आसपास के लोग भी आने लगे। वहीं रामगढ़ एसडीओ की कार्रवाई से अवैध बालू खनन करने में लगे लोगों में हड़कंप मच गया है।
रविकांत की रिपोर्ट