Ranchi : राजधानी रांची स्थित बरियातू के आरपीएस अस्पताल में उस समय अफरातफरी का माहौल बन गया जब एक गर्भवती महिला के गर्भ में जुड़वा बच्चों की मौत के बाद परिजनों ने जमकर हंगामा किया। घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रित किया।
Ranchi : बरियातू थाना में शिकायत दर्ज
तेतरटोली निवासी पंकज सोनी ने बरियातू थाना में शिकायत दर्ज कराई है। पंकज के अनुसार, उनकी पत्नी अमृता का इलाज अस्पताल के डॉ. एस. सिंह की देखरेख में चल रहा था। डॉक्टर ने 16 अगस्त को डिलिवरी की तिथि निर्धारित की थी। उसी दिन अमृता को भर्ती भी किया गया था। चेकअप के दौरान चिकित्सक ने एनीमिया की शिकायत बताते हुए एक यूनिट खून चढ़ाने की सलाह दी थी और उसके बाद डिलिवरी की बात कही थी।
ये भी पढ़ें- Jharkhand Weather Today : जरा बचके! आंधी-तूफान और वज्रपात के साथ भारी बारिश की चेतावनी…
17 अगस्त की सुबह जब अमृता को लेबर पेन हुआ तो परिजन तुरंत अस्पताल पहुंचे, लेकिन वहां कोई चिकित्सक मौजूद नहीं था। एक स्टाफ ने फोन पर डॉक्टर से संपर्क कर अमृता को अल्ट्रासाउंड कराने को कहा, लेकिन वहां भी तकनीशियन उपलब्ध नहीं था। काफी देर बाद बाहर से तकनीशियन बुलाया गया। जांच के बाद पता चला कि गर्भ में पल रहे दोनों बच्चों की धड़कनें थम चुकी थीं।
Ranchi : अस्पताल प्रबंधन ने आरोपों को किया खारिज
परिजनों का आरोप है कि डॉक्टर समय पर अस्पताल नहीं पहुंचे और फोन पर कहा कि “अगर जल्दी है तो किसी और अस्पताल ले जाओ।” इसी लापरवाही के कारण बच्चों की मौत हो गई।
ये भी पढ़ें- Breaking : “वोट चोरी” का आरोप संविधान का अपमान, मुख्य चुनाव आयुक्त का तीखा जवाब…
हालांकि, अस्पताल संचालक अजय सिंह ने लापरवाही के आरोपों को खारिज करते हुए कहा कि महिला एनीमिया से पीड़ित थी और सर्जरी ही एकमात्र विकल्प था। परिजन रक्त चढ़ाने के बाद महिला को घर ले गए थे। सुबह जब वह दोबारा लाई गईं, तब तक बच्चों की मौत हो चुकी थी। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।
ये भी जरुर पढ़ें+++++
Ranchi Crime : ऑनलाइन मोहब्बत के चक्कर में लुटा दिए 1.45 करोड़, रांची का हुआ कंगाल, मामला दर्ज
Palamu Murder : शादी के बाद भी प्रेम संबंध, युवक की बेरहमी से हत्या, चार आरोपी गिरफ्तार…
Bokaro : नजर हटी और बाइक गायब, 5 शातिर बाइक चोर चढ़े पुलिस के हत्थे…
Highlights