Ranchi : राजधानी रांची के चान्हो थाना क्षेत्र में पतरातु पंचायत के कुरगा गांव में गुरुवार की रात बैल चोर की ग्रामीणों ने पकड़कर जमकर धुनाई कर दी। इस दौरान बड़ी संख्या में ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने युवक को हिरासत में लेकर थाना ले आई।
Highlights
ये भी पढ़ें- Gumla Murder : प्यार में मर्डर! महाकुंभ ले जाने के बहाने प्रेमिका की चाकू गोदकर हत्या, आरोपी गिरफ्तार…
Ranchi : एक युवक अंधेरे का फायदा उठाकर भाग खड़ा हुआ
मिली जानकारी के मुताबिक कल देर शाम दिसु उरांव का बैल चोरी करते दो युवक भाग रहे थे इसी दौरान ग्रामीणों ने एक युवक को रंगेहाथ धर दबोच लिया। पकड़ाए युवक के साथ एक अन्य युवक था, वह अंधेरे का फायदा उठाकर भागने में सफल हो गया। इस दौरान ग्रामीणों की काफी भीड़ लग गयी।
ये भी पढ़ें- Koderma Murder : पिता ने बेटी का काटा सर और गाड़ा बालू के ढेर में फिर…
ग्रामीणों द्वारा उक्त चोर की लात घूंसे से जमकर पिटाई भी कर दी, जिससे वह लहूलुहान हो गया था। इसके बाद चोर भाग नहीं जाये, उसका पैर रस्सी से बांध दिया गया था। ग्रामीणों द्वारा इसकी सूचना चान्हो थाना पुलिस को दी गयी। पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर ग्रामीणों के चुंगल से छुड़ाकर उसे थाना ले आयी है।