नोटिस का जवाब देते हुए बोले सुधाकर, असंसदीय शब्द नहीं कहा

PATNA: आरजेडी की ओर से नोटिस दिए जाने के तीन दिन बाद पूर्व कृषिमंत्री सुधाकर सिंह मीडिया से रुबरु हुए. उन्होंने नोटिस का जवाब देते हुए कहा कि अपने भाषण में कड़े शब्दों का प्रयोग किया है. किसी भी तरह के असंसदीय भाषा का प्रयोग नहीं किया है. नीतीश कुमार महागठबंधन के नेता हैं और सरकार वैसे ही चलेगा जैसे वो चाहेंगे. उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार के खिलाफ जो भी बोला है वह सभी संसदीय भाषा है. कहा कि असंसदीय शब्दों का प्रयोग कभी नहीं किया.

22Scope News


पार्टी जो फैसला लेगी, उसी के अनुरुप कार्य करुंगा

पूर्व कृषिमंत्री सुधाकर सिंह ने कहा कि पार्टी की ओर से नोटिस दिया गया है. तय समय में नोटिस का जवाब दिया जाएगा. उन्होंने कहा कि पार्टी की नीतियों, सिद्धांतों और संविधान से बंधे हुए हैं. वे पार्टी के अनुरुप ही काम करेंगे.लेकिन सार्वजनिक मंच पर इसका जवाब नहीं दे सकते.

पप्पू यादव ने की थी कार्रवाई की मांग

जाप सुप्रीमो पप्पू यादव ने शिक्षामंत्री के विवादति बयान के

बाद घिरे महागठबंधन सरकार के पक्ष में बोलते हुए आरजेडी

के जगदानंद सिंह और उनके बेटे सुधाकर सिंह के विरोध

कार्रवाई की मांग की थी. वहीं लगातार नीतीश कुमार पर

हमला बोलने के कारण जेडीयू भी सुधाकर सिंह के

खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रहा था.

सरकार को बताया था लूट की सरकार

बता दें कि खगड़िया में एक कार्यक्रम के दौरान पूर्व कृषिमंत्री ने महागठबंधन की सरकार पर आरोप लगाते हुए उसे लूट के मॉडल की सरकार बताया था. साथ ही बिहार में व्याप्त भ्रष्टाचार को सत्ता संरक्षित बताया था.

Share with family and friends: