कटिहार: कहा जाता है कि बेटियां सिर्फ अपने माता पिता की जिम्मेदारी नहीं होती है बल्कि वह पूरे समाज की जिम्मेदारी होती हैं। ऐसा ही कुछ देखने को मिला कटिहार में जहां एक मजबूर बाप की मदद के लिए जब लोग सामने आये तो न सिर्फ मजबूर पिता बल्कि उनकी बेटी समेत पूरे इलाके के लोगों में ख़ुशी का माहौल हो गया। मामला कटिहार के बरमसिया मोहल्ले का है जहां एक गरीब पिता ने अपनी बेटी के हाथ पीले करने के लिए एक लड़के के साथ रिश्ता तो तय कर लिया लेकिन उसकी आँखों के सामने लगातार अँधेरा छाया हुआ था। RJD RJD RJD RJD RJD RJD

इसका कारण था कि रिश्ता तय हो जाने के बावजूद वह गरीबी की वजह से अपनी बेटी की शादी के लिए कोई व्यवस्था नहीं कर पा रहा था। शादी के महज दो दिन पहले उसने राजद नेता विजय यादव से अपनी परेशानी साझा की जिसके बाद उन्होंने दिल खोल कर एक बेटी की डोली उठाने में मजबूर पिता की मदद की। राजद नेता ने शादी की पूरी जिम्मेदारी अपने सर ले एली और शादी में मेहमानों के खाने पीने की व्यवस्था के साथ ही वर वधू के उपहार की भी व्यवस्था की।
यह भी पढ़ें – बचपन का प्यार मेरा भूल नहीं…, 60 की उम्र में वकील साहब अपनी प्रेमिका के साथ हुए फरार…
युवती की शादी बरमसिया के दुर्गा मंदिर में हिंदू रीति रिवाज और वैदिक मंत्रोच्चार के साथ संपन्न हुई और वह ख़ुशी ख़ुशी अपने पति के साथ अपना घर बसाने चली गई। एक मजबूर और गरीब पिता की बेटी की शादी में इस तरह मदद देख कर आसपास के लोगों में चर्चा का विषय बन गया और लोग राजद नेता की प्रशंसा करते नहीं थक रहे। वहीं इस दौरान राजद नेता विजय यादव ने कहा कि यह कदम सिर्फ शादी नहीं बल्कि इंसानियत, समाजसेवा और राजनीतिक जिम्मेदारी का प्रतीक है। एक सच्चा जनप्रतिनिधि वही होता है जो अपने क्षेत्र की जनता के खुशियों का कारण बन सके।
https://www.youtube.com/@22scopestate/videos
यह भी पढ़ें- Madhepura में ठनका गिरने से दो लोगों की मौत
कटिहार से रतन कुमार की रिपोर्ट
















