ज्वेलरी दुकान में हथियार के बल पर लूट

मुंगेर : मुंगेर में बैखौफ अपराधियों ने दिनदहाड़े सोने चांदी के ज्वेलरी दुकान में हथियार के बल पर लूट की घटना को अंजाम दिया। ग्राहक बन दो लुटेरे दुकान में घुसे थे। जेवर देखने के बाद हथियार दिखाकर बड़े आराम से चलते बने। मामले की जांच में पुलिस जुट गई है।

पूरा वाक्या कोतवाली थाना क्षेत्र के शादीपुर बड़ी देवी रोड स्थित सोने चांदी की दुकान राहुल ज्वेलर का है। जहां आज करीब 3:30 बजे दो अपराधी ग्राहक बनकर दुकान में घुसे और सोने के कुछ जेवर खरीदने का बहाना बना सबसे पहले उन अपराधियों ने देखने के बहाने से कई तरह के सोने के जेवर निकलवा लिए। उसके बाद अपराधियों के द्वारा सर्राफा कारोबारी राहुल पर हथियार तान दिया गया। उसे चिल्लाने की धमकी देते हुए सोनार को हथियार के बल पर लूटकर बड़े आराम से वहां से वे पैदल चलते बने। जब अपराधी वहां से चले गए तब दुकानदार के द्वारा शोर मचाया गया। तब आसपास के दुकानदार वहां पहुंचे तो सर्राफा कारोबारी ने सबको अपनी आपबीती सुनाई।

वहीं घटना के बाद इस बात की सूचना कोतवाली थाना को दी गई। कोतवाली थाना अध्यक्ष डीके पांडे अन्य पुलिस कर्मियों के साथ मौके पर पहुंचे मामले की छानबीन में जुट गए। इस मामले में सर्राफा कारोबारी ने बताया कि दो युवक उसके पास ग्राहक बन आए और जेवर निकलवा हथियार दिखाकर चलते बने। साथ ही बताया कि लुटेरों ने उसके पास से सोने का बना दो लॉकेट, पांच पेंडेंट, छह पीस रिंग टीका और नथ, दो पीस सहित कुल 65 ग्राम का सामान लुटेरों ने लूट लिया।

अम्रितेश सिन्हा की रिपोर्ट

https://22scope.com

https://youtube.com/22scope

Share with family and friends: