42.4 C
Jharkhand
Friday, April 26, 2024

Live TV

लालू यादव के लिए रुद्राभिषेक, शीघ्र स्वास्थ्य होने की कामना

राजस्व मंत्री आलोक मेहता ने किया रुद्राभिषेक, दानापुर के काली मंदिर में राजद समर्थकों ने किया पूजा

कल होगा लालू यादव का किडनी ट्रांसप्लांट

दानापुर (पटना) : लालू यादव के लिए रुद्राभिषेक- राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के बेहतर स्वास्थ्य

के लिए उनके एक किडनी ट्रांसप्लांट के पहले दानापुर के मैनपुरा स्थित काली मंदिर में

एक भव्य पूजा किया गया. दानापुर विधायक रीतलाल यादव और

बिहार के राजस्व मंत्री आलोक मेहता की मौजूदगी में रुद्राभिषेक और महामृत्युंजय जाप किया गया,

ताकि राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव का ऑपरेशन बेहतर तरीके से हो और जल्द स्वस्थ होकर अपने घर लौटें.

22Scope News

लालू यादव के लिए रुद्राभिषेक: राजद नेता और कार्यकर्ता ने की पूजा

बिहार के राजस्व मंत्री आलोक मेहता ने कहा कि आज दानापुर के मैनपुरा काली मंदिर में पूजा अर्चना कर उनके स्वस्थ होने की कामना किए हैं. सोमवार को किडनी ट्रांसप्लांट होना है जिसे लेकर राजद के नेता और कार्यकर्ता ने स्वस्थ होने की कामना किए हैं. लालू प्रसाद यादव गरीबों के चहेते है. दानापुर विधानसभा के विधायक रीतलाल यादव ने कहा कि जल्द किडनी ट्रांसप्लांट हो जाए और स्वस्थ होकर घर लौटे जिसे लेकर हम सभी ने स्वस्थ होने की कामना की और पूजा-अर्चना और हवन भी की गई है.

22Scope News

रोहिणी आचार्य दान करेंगी किडनी, सिंगापुर पहुंचे तेजस्वी

राष्ट्रीय जनता दल सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव का सोमवार को सिंगापुर में किडनी ट्रांसप्लांट होगा. बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ऑपरेशन के दौरान अपने पिता के साथ मौजूद रहेंगे. लालू के करीबी सहयोगी भोला यादव और तेजस्वी के राजनीतिक सलाहकार संजय यादव भी उनके साथ रवाना हुए. वहीं, पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी और बड़ी बेटी मीसा भारती भी राजद प्रमुख के साथ पहले से ही सिंगापुर में मौजूद हैं. लालू प्रसाद यादव की दूसरी बेटी रोहिणी आचार्य अपने पिता को किडनी दान करेंगी.

22Scope News

लालू यादव के लिए रुद्राभिषेक: सोमवार को किडनी ट्रांसप्लांट का होगा ऑपरेशन

जानकारी के मुताबिक, पिता लालू प्रसाद यादव और उनकी बेटी रोहिणी आचार्य को रविवार को अस्पताल में प्री-सर्जरी टेस्ट के लिए भर्ती कराया जाएगा, जिसके बाद सोमवार को किडनी ट्रांसप्लांट का ऑपरेशन होगा.

भगवान के रूप में मैंने अपने पिता को देखा- रोहिणी आचार्य

रोहिणी ने शनिवार को सोशल मीडिया पर अपने पिता के साथ एक तस्वीर पोस्ट की थी और लिखा था, ‘‘हमने भगवान को नहीं देखा, लेकिन भगवान के रूप में मैंने अपने पिता को देखा है.’’ बता दें कि लालू प्रसाद यादव 25 नवंबर को राबड़ी देवी और मीसा भारती के साथ सिंगापुर के लिए रवाना हुए थे.

रिपोर्ट: प्रणव राज

Related Articles

Stay Connected

115,555FansLike
10,900FollowersFollow
314FollowersFollow
187,000SubscribersSubscribe
- Advertisement -

Latest Articles