पटना : मुंबई में इंडिया गठबंधन की बैठक के बाद भाजपा के सांसद सह पूर्व प्रदेश अध्यक्ष डॉ. संजय जायसवाल ने बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव पर जमकर भड़ास निकाली। वन नेशन वन इलेक्शन पर लालू परिवार पर निशाना साधते हुए कहा कि तेजश्वी यादव को बताना चाहिए कि गरीब परिवार से आने के बाद हजारों करोड़ों की संपत्ति कैसे बनाई जाती है। इसीलिए लालू परिवार इसका विरोध कर रहा है।
बता दें कि केंद्र सरकार ने देश में वन नेशन वन इलेक्शन को लेकर एक कमेटी बनायी है। इस कमेटी का अध्यक्ष पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद को बनाया गया है। वहीं वन नेशन वन इलेक्शन को लेकर केंद्र सरकार ने संसद का विशेष सत्र बुलाया है। वन नेशन वन इलेक्शन को लेकर विपक्षी पार्टियां केंद्र सरकार पर हमलावर है।
कुमार गौतम की रिपोर्ट