Sarath: सारठ विधानसभा क्षेत्र में मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत 9 करोड़ 76 लाख रुपये की लागत से सनूडीह मोड़ से फूलचुवां तक 2.385 किलोमीटर लंबी सड़क निर्माण का कार्य जारी है। लेकिन निर्माण कार्य की गुणवत्ता पर गंभीर सवाल खड़े हो गए हैं। ग्रामीणों ने आरोप लगाया है कि संवेदक द्वारा मनमाने ढंग से घटिया निर्माण कार्य किया जा रहा है। जिससे लोगों में आक्रोश है।
मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजना – सड़क और पुल की मजबूती पर उठे सवालः
ग्रामीणों का कहना है कि सड़क किनारे बन रहे गार्डवाल और पुलिया निर्माण कार्य में मानकों की पूरी तरह अनदेखी की जा रही है। उन्होंने बताया कि पुलिया की दोनों साइड में सिर्फ बोल्डर खड़ा कर बीच में छोटे पत्थर डाल दिए जा रहे हैं और उस पर बहुत कम मात्रा में सीमेंट-बालू डालकर उसे ढक दिया जा रहा है। इससे सड़क और पुलिया की मजबूती पर गंभीर सवाल उठ रहे हैं।
विरोध प्रदर्शन की चेतावनीः
भाजपा के युवा नेता बबलू दास ने इस मामले पर नाराजगी जताते हुए कहा कि “कार्यस्थल पर विभाग का कोई अभियंता मौजूद नहीं रहता है। घटिया काम की शिकायत उच्चाधिकारियों से की गई थी, लेकिन संवेदक पैसे देकर मामला मैनेज कर लेता है। अगर यही रवैया जारी रहा, तो हम लोग आंदोलन करने को मजबूर होंगे।” उन्होंने देवघर उपायुक्त से मांग की है कि इस घटिया कार्य की तकनीकी जांच कर संवेदक के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए, ताकि सरकारी योजनाओं की साख बनी रहे और जनता को गुणवत्तापूर्ण सड़क मिल सके।
रिपोर्टः हरे कृष्ण मिश्र
Highlights
 























 














