चाकू से गोदकर एक व्यक्ति की हत्या, मची सनसनी

चाकू से गोदकर एक व्यक्ति की हत्या, मची सनसनी

जहानाबाद : जहानाबाद एक व्यक्ति को चाकू मार गोदकर हत्या का मामला सामने आया है। हत्या से इलाके में सनसनी फैल गई। घटना जिले के घोसी थाना क्षेत्र के घोसी गांव की है जहां एक 44 वर्षीय व्यक्ति बुधवार की शाम अपने घर से निकला था, लेकिन बुधवार की देर रात तक वह घर नहीं लौटा। जिसके बाद उसके परिजन काफी खोजबीन करने लगे और गुरुवार की सुबह गांव के लोग गांव से पश्चिम बधार में खेत देखने के लिए गए तो देखा कि एक व्यक्ति का शव पड़ा हुआ है। शव मिलने की सूचना से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई।

सूचना मिलने के बाद परिजन मौके पर पहुंचे और शव की पहचान किया। शव की पहचान गांव के ओमप्रकाश के रूप में किया गया। शव मिलने से परिवार में कोहराम मच गया। घटना के बाद ग्रामीणों द्वारा इसकी सूचना स्थानीय थाने के पुलिस को दिया गया। सूचना पाकर मौके पर पुलिस पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु सदर अस्पताल भेज दिया है। मृतक का भाई उदय शंकर ने बताया कि मेरा भाई ओमप्रकाश कल शाम को घर से बाजार जाने के लिए निकला था लेकिन देर शाम तक घर नहीं लौटा। हम लोग काफी खोजबीन कर रहे थे। गुरुवार को सुबह हम लोगों को पता चला कि गांव के पश्चिम बधार मेरी भाई की हत्या कर शव पड़ा हुआ है।

यह भी देखें :

मृतक के भाई का कहना है कि जब हमलोग घटनास्थल पर आए तो देखा कि मेरे भाई की हत्या कर दी गई है। शरीर पर कई जगह चाकू के वार किया हुआ है। इसे प्रतीत होता है की चाकू मारकर इसकी हत्या की गई है। उसका कहना है कि मेरा भाई कुछ नशा करता था। कुछ लोगों द्वारा इस नशा के नाम पर बुलाकर इसकी हत्या की गई लेकिन अभी स्पष्ट रूप से पता नहीं चल सका है। थाना अध्यक्ष ददन प्रसाद ने बताया कि घोसी गांव के बधार से एक व्यक्ति का शव बरामद हुआ है। पुलिस जांच में जुटी हुई है कि इसकी हत्या कैसे की गई है। इसकी जांच की जा रही है। जांच के बाद ही घटना के बारे में स्पष्ट रूप से पता चल सकेगा। इसके परिजन द्वारा अज्ञात लोगों के खिलाफ आवेदन दिया है। पुलिस अपने स्तर से मामले की जांच में जुट गई है।

यह भी पढ़े : जहानाबाद नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी के साथ मारपीट

गौरव सिन्हा की रिपोर्ट

Share with family and friends: