धनबाद/झरिया : सुदामडीह थाना क्षेत्र के मोहलबनी स्थित शिव मंदिर के पास तालाब में 4 दिनों से लापता युवक राजा चक्रवर्ती का शव गुरुवार को तैरता हुआ मिला. शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई. इस घटना की सूचना स्थानीय लोगों ने परिजनों और सुदामडीह पुलिस को दिया. सुदामडीह पुलिस घटनास्थल पहुंचकर मामले की छानबीन में जुट गई है. स्थानीय युवक हरि सिंह ने बताया कि मृतक युवक 4 दिनों से लापता था. तालाब में नहाने के क्रम में शव को तैरता देखा गया. जिसके बाद ग्रामीणों और परिजनों को सूचना दी गई. परिजनों के आग्रह पर शव का पोस्टमार्टम नहीं कराया गया औऱ परिजनों को सौंप दिया गया.
रिपोर्ट : अनिल