पटना सहित चार शहरों में Sewerage Networking के काम में आई तेजीः नितिन नवीन

मंजेश कुमार

पटना: बिहार में स्वच्छता को बढ़ावा देने के लिए नमामि गंगे के तहत सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट परियोजनाओं का काम तेजी से किया जा रहा है। नगर विकास एवं आवास मंत्री नितिन नवीन की अध्यक्षता में सभी कार्यों की लगातार मॉनिटरिंग भी की जा रही है। साथ ही अधिकारियों को जल्द से जल्द कार्य पूरा करने के लिए आवश्यक दिशानिर्देश भी दिये जा रहे हैं।

इस संबंध में मंत्री नितिन नवीन ने कहा कि गंगा किनारे बसे शहरों में स्वच्छता को बढ़ावा देने के लिए कई योजनाएं चलाई जा रही हैं। इनमें से एक नमामि गंगे भी है। इस परियोजना के तहत पटना समेत कई जिलों में सीवरेज नेटवर्क का काम किया जा रहा है। मैंने नमामि गंगे कार्यक्रम के तहत चल रही परियोजनाओं में तेजी लाने का निर्देश दिया है। साथ ही हाउस कनेक्शन के लक्ष्य को भी जल्द पूरा करने को कहा है। इसके अलावा समय-समय पर इसकी मॉनिटरिंग भी की जा रही है।

विभाग के सचिव अभय कुमार सिंह ने कहा कि सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट (एसटीपी) परियोजनाओं के तहत पटना में 1 लाख 96 हजार 726 घरों को सीवरेज नेटवर्क से जोड़ना है, जिसमें से 87 हजार 798 घरों में कनेक्शन का काम पूरा कर लिया गया है। मुंगेर में 15 हजार 200 में से 13 हजार 750 घरों में कनेक्शन करने का काम पूरा कर लिया गया है। इसके अलावा बेगूसराय में भी 15 हजार घरों में से 13 हजार घरों में कनेक्शन का कार्य पूरा हो चुका है। हाज़ीपुर में भी तेजी से काम चल रहा है।

बता दें कि पटना, हाजीपुर, मुंगेर और बेगूसराय में कुल 2 लाख 52 हजार 626 घरों में कनेक्शन करने का टार्गेट निर्धारित किया गया है, जिसके तहत प्रति घर 4000 की राशि खर्च की जा रही है। वहीं, कुल 2 लाख 52 हजार 626 घरों में कनेक्शन करने के लिए करीब 100 करोड़ से अधिक की लागत आ रही है, जिसका वहन राज्य सरकार द्वारा किया जा रहा है।

https://www.youtube.com/@22scopebihar/videos

यह भी पढ़ें-  Lawrence Bishnoi नहीं तो कौन…, पप्पू यादव को धमकी देने के मामले में बड़ा खुलासा

Sewerage Networking Sewerage Networking Sewerage Networking Sewerage Networking

Sewerage Networking

Related Articles

Stay Connected
115,000FansLike
8,171FollowersFollow
496FollowersFollow
397,000SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img