Desk. राजकोट के निरंजन शाह स्टेडियम में आयरलैंड के खिलाफ तीसरे वनडे में स्मृति मंधाना ने इतिहास रचा। उन्होंने वनडे में सिर्फ 70 गेंदों शतक बनाया। उन्होंने भारतीय महिला क्रिकेट में हरमनप्रीत कौर का रिकॉर्ड तोड़ते हुए सबसे तेज सेंचुरी का रिकॉर्ड बनाया है। हरमनप्रीत ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 87 गेंदों पर सेंचुरी बनाई थी।
Highlights
स्मृति मंधाना ने रचा इतिहास
वहीं भारत की ओर से मंधाना और उनकी सलामी जोड़ीदार प्रतिका रावल ने आयरलैंड के गेंदबाजों की जमकर धुनाई की। मंधाना ने बुधवार को अपनी तूफानी पारी में सात छक्के और 12 चौके लगाए। उन्होंने 80 गेंदों में 135 रन बनाए। साथ ही मंधाना 10 वनडे शतक लगाने वाली पहली भारतीय महिला भी बन गई। महिला वनडे में सर्वाधिक शतकों का रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलिया की पूर्व कप्तान मेग लैनिंग के नाम है, जिनके नाम 15 शतक हैं।
बाएं हाथ की सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधाना, हरमनप्रीत की अनुपस्थिति में इस श्रृंखला में भारत का नेतृत्व कर रही है। हरमनप्रीत को आराम दिया गया है। मंधाना ने पिछले दो एकदिवसीय मैचों में 41 और 73 का स्कोर दर्ज किया था। उन्होंने इस साल अपना पहला शतक जमाते हुए अपना शानदार प्रदर्शन जारी रखा। वह पिछले कुछ समय से शानदार फॉर्म में हैं। 2024 की शुरुआत के बाद से 16 वनडे मैचों में मंधाना ने पांच शतक और चार अर्धशतक लगाए हैं।
महिला क्रिकेट में भारत का बड़ा स्कोर
राजकोट के निरंजन शाह स्टेडियम में भारत और आयरलैंड के बीच महिला वनडे क्रिकेट मैच हो रहा है। इसमें भारत ने 435 रनों का विशाल स्कोर बनाया है। इसके साथ ही भारत महिला क्रिकेट में 400 से अधिक रन बनाने वाली तीसरी टीम बन गई है। इससे पहले भारत के पास 370 रनों का रिकॉर्ड था, जो अब टूट गया है।
सलामी बल्लेबाजों ने जमकर की धुनाई
भारत की ओर से सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधाना और प्रतिका रावल ने आयरलैंड के गेंदबाजों की जमकर धुनाई की। मंधाना ने भारतीय महिला क्रिकेट में सबसे तेज शतक बनाने का रिकॉर्ड भी बनाया। मंधाना ने अपनी पारी में 80 गेंदों में 135 रन बनाए, जबकि प्रतिका रावल ने 129 गेंदों में 154 रन बनाए। इसके अलावा ऋचा घोष ने 59 और तेजल हसब्निस ने 28 रनों का योगदान दिया।