बेतिया : भंगहा थाना क्षेत्र में इंडो- नेपाल बॉर्डर पर तैनात सशस्त्र सीमा बल, एसएसबी जवानों के द्वारा एक 12 वर्षीय लड़की के साथ अंधेरे में ले जाकर छेड़छाड़ किया गया. जिससे आक्रोशित ग्रामीणों ने भंगहा थाने में पहुंचकर प्रदर्शन किया और एसएसबी जवानों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की.
दरअसल, पूरा मामला भंगहा थाना क्षेत्र के इंडो नेपाल बॉर्डर का है. बॉर्डर पर तैनात एसएसबी भंगहा बीओपी के जवानों के द्वारा भंगहा गांव की लड़की के साथ छेड़छाड़ किया गया. पीड़ित नाबालिग और उसके परिजनों ने बताया कि वह शाम को अपनी सहेली के साथ पढ़ाई कर लौट रही थी. सभी एसएसबी के जवानों के द्वारा उनसे पढ़ाई लिखाई के बारे में कुछ पूछताछ की गई. पूछताछ के दौरान उनके कंधे पर हाथ रखकर उन लड़कियों के साथ छेड़छाड़ किया गया. जिसके बाद लड़की वहां से भाग कर अपने घर पहुंची और आपबीती घर वालों को बताया. परिजनों ने सुबह ये सारी बातें गांव वालों को बतायी. जिसके बाद सैकडों की संख्या में आक्रोशित ग्रामीण भंगहा थाना पहुंचे और थाने के बाहर सड़क जाम कर प्रदर्शन किया.
वहीं इस पूरे मामले पर कोई भी अधिकारी कुछ भी बताने से परहेज करते दिखे. एसएसबी के अधिकारी से लगातार फोन से संपर्क किया जा रहा है लेकिन वो फोन नहीं उठा रहे.
रिपोर्ट : जितेन्द्र