दीघा में लाभार्थियों के घरों पर चिपकाए गए स्टीकर

दीघा में लाभार्थियों के घरों पर चिपकाए गए स्टीकर

पटना : दो दिवसीय लाभार्थी महासंपर्क अभियान के दूसरे दिन सोमवार को भाजपा कार्यकर्ताओं ने दीघा विधानसभा क्षेत्र के महेंद्र मंडल में बूथ संख्या-114 और शंकर कॉलोनी स्लम बस्ती में लाभार्थियों से संपर्क किया। कार्यकर्ताओं ने पूरे इलाके में घूम-घूम कर लाभार्थियों के घरों पर स्टीकर चिपकाए और परिवारजनों के नाम प्रधानमंत्री के पत्र बांटे। इस दौरान भाजपा के सह संगठन महामंत्री शिवनारायण ने लाभार्थियों को मोदी सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी।

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लाभार्थियों की समृद्धि की गारंटी दी है और इस लक्ष्य को शत-प्रतिशत हासिल करने में जुटे हैं। आज सूबे की हर पंचायत में प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के लाभार्थियों की संख्या 10 हजार से पार पहुंच गई है। संपर्क अभियान में प्रवीण कुमार, सुनीता गिरि, नवनीतम कुणाल, मालती देवी, यशोदा देवी, गौरी देवी और मुन्ना कुमार के अलावा अन्य कार्यकर्ता शामिल थे।

यह भी देखें : https://youtube.com/22scope

कुमार गौतम की रिपोर्ट

Share with family and friends: