Student Shot Dead : पटना के बोरिंग रोड में छात्र की गोली मारकर हत्या

Student Shot Dead पटना के बोरिंग रोड में छात्र की गोली मारकर हत्या

पटना : Student Shot Dead – इस वक्त की बड़ी खबर राजधानी पटना से है जहां 11वीं के छात्र की गोली मारकर हत्या (Student Shot Dead)  कर दी गई है। घटना पॉश इलाके बोरिंग रोड की है। दरअसल, एसके पुरी थाना क्षेत्र के बोरिंग रोड में एक निजी हॉस्टल (ज्ञाती भवन) में सोमवार की देर रात बर्थडे पार्टी चल रही थी। इस बर्थडे पार्टी में 11वीं के छात्र रिशु और उसके दोस्त जमा थे। बर्थडे पार्टी के दौरान ही फायरिंग की घटना सामने आई है।

Student Shot Dead :

हालांकि यह पता नहीं चल पाया है की फायरिंग में किसी ने ऋषि को टारगेट कर गोली चलाई या फिर हर्ष फायरिंग के कारण रिशु की जान चली गई। रिशु गोली लगने के बाद गंभीर रूप से घायल हो गया था और उसे इलाज के लिए निजी अस्पताल में एडमिट कराया गया था लेकिन उसे बचाया नहीं जा सका। इस घटना ने पटना में पढ़ने वाले बच्चों के अभिभावकों को चिंता में डाल दिया है। दरअसल, हजारों की संख्या में मैट्रिक पास कर छात्र पटना आते हैं और निजी हॉस्टल और लॉज में रहकर पढ़ाई करते हैं।

यह भी देखें :

Student Shot Dead :

अभिभावक उनके बेहतर भविष्य के लिए उनको अपने से दूर भेजते हैं लेकिन बच्चों की नादानी या लापरवाही के कारण इस तरह की घटना सामने आ जाती है जिससे अभिभावकों को बेहद परेशानी होती है। पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है। शव को पोस्टमार्टम के लिए पीएमसीएच भेजा गया है। हालांकि सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस या पता लगाने की कोशिश में जुटी है। बर्थडे पार्टी में रिशु के कौन-कौन से दोस्त शामिल थे। रिशु मूल रूप से छपरा का रहने वाला था और पटना में रहकर एनडीए की तैयारी कर रहा था। घटना के बाद उसके परिजन पटना पहुंच गए हैं और उनका रो-रोकर बुरा हाल है।

यह भी पढ़े : स्कॉर्पियो की चपेट में आने से अधेड़ व्यक्ति की मौत

चंदन कुमार तिवारी की रिपोर्ट

Share with family and friends: