बोधगया : जिले के बोधगया नगर परिषद के उपाध्यक्ष पद के लिए सुमन कुमारी मांझी ने अपना नामांकन किया। नामांकन करने के लिए वे शहर के सदर एसडीओ कार्यालय पहुंची, जहां उन्होंने कागजी खानापूर्ति करने के बाद नॉमिनेशन की प्रक्रिया संपन्न की। एसडीओ कार्यालय से बाहर आते ही समर्थकों ने फूल-माला पहनाकर उनका जोरदार स्वागत किया।

हम बोधगया की जनता से अपील करते हैं कि हमें अपना समर्थन दें – प्रत्याशी सुमन कुमारी मांझी
इस दौरान प्रत्याशी सुमन कुमारी मांझी ने कहा कि हम बोधगया की जनता से अपील करते हैं कि हमें अपना समर्थन दें। अगर हमें मौका मिलता है तो बोधगया के विकास के लिए व्यापक कार्य करेंगे। लोगों की जो समस्याएं हैं उसे प्राथमिकता के आधार पर दूर करेंगे। वहीं समर्थक जितेंद्र कुमार यादव ने कहा कि विगत दो सालों से हम लोग उपाध्यक्ष पद पर तैनात थे। जनता के हित में कार्य कर रहे थे लेकिन एक साजिश के तहत हमें पदच्युत किया गया लेकिन एक बार फिर से हमलोग मैदान में हैं। जनता हमारा साथ देती है तो जो भी कार्य बचा हुआ है, उसे हम लोग पूरा करने का कार्य करेंगे। बोधगया को विकास के पथ पर ले जाएंगे।
यह भी पढ़े : प्रभारी प्रिंसिपल व अध्यक्ष पर लगा स्कूल से पैसे का गबन करने का आरोप…
यह भी देखें :
आशीष कुमार की रिपोर्ट
Highlights




































