Balasore – तोड़फोड़ और ‘इलेक्ट्रॉनिक इंटरलॉकिंग सिस्टम’ में छेड़छाड़ की आशंका –
ओडिशा के बालासोर में शुक्रवार को रेल हादसा कैसे हुआ? इसकी जांच के लिए रेलवे ने सीबीआई जांच की मांग की है.
रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि हादसे की ‘ठोस वजह’ और इसके पीछे के लोगों के ‘आपराधिक कृत्यों’ की पहचान हो चुकी है. रेलवे अधिकारियों ने भी पटरी में ‘तोड़फोड़’ और ‘ इंटरलॉकिंग सिस्टम’ में छेड़छाड़ की आशंका जताई है.
इस बीच इस हादसे पर सियासत भी होने लगी है. इस बीच विपक्षी पार्टियों ने रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव के इस्तीफे की मांग भी की है.
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने हादसे में ऊपर से नीचे तक के लोगों की जिम्मेदारी तय करने की मांग की है. वहीं, बीजेपी ने पलटवार करते हुए आरोप लगाया कि कांग्रेस सरकार के रेल मंत्रियों का ट्रैक रिकॉर्ड किसी हादसे से कम नहीं है.