PATNA: संजय गाँधी जैविक उद्यान पटना में जन्मे बाघ के चार शावकों का लोकार्पण आज वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग के मंत्री तेजजप्रताप यादव ने किया. इस अवसर पर विभागीय अधिकारी भी मौजूद रहे. नये शावकों को आम लोगो के देखने के लिए खोल दिया गया.


शिक्षा मंत्री के बयान पर बोलने से बचे तेजप्रताप


रामचरितमानस पर राजद के मंत्री चंद्रशेखर के बयान के बाद
राजद के कोई भी नेता कुछ भी बोलने से बच रहे है.
तेजप्रताप यादव ने इस मामले पर कहा की हमको नहीं बोलना है यह आस्था का विषय है.