PATNA : बिहार के पर्यावरण मंत्री तेज प्रताप के सपने में सुबह साढ़े नौ बजे स्व मुलायम सिंह ‘नेताजी’ आये. उन्होंने सपने में तेजप्रताप से कई बातें की. उनसे प्रेरणा लेने के बाद तेज प्रताप आज साइकिल चलाकर मंत्रालय पहुंचे. उनके साथ अधिकारी और सुरक्षाकर्मी भी साइकिल चलाते दिखे. मीडिया से बात करते हुए तेज प्रताप ने कहा कि साइकिल चलाने से प्रदूषण भी कम होगा. सभी को साइकिल चलाना चाहिए. इससे स्वास्थ्य भी अच्छा रहेगा.

सपने में नेताजी ने तेज प्रताप के साथ चलाई साइकिल

लालू प्रसाद यादव के बेटे तेजप्रताप यादव के सपने में आकर स्व मुलायम सिंह यादव नेताजी आये और उनके साथ साइकिल भी चलाई. अब सवाल ये उठता है कि लालू यादव के लालटेन के साथ क्या तेजप्रताप साइकिल लेकर राजनीति करेंगे. हालांकि बीजेपी के खिलाफ दोनों पार्टियां हमेशा ही एकजुट दिखी है.
‘लोगों से साइकिल चलाकर कार्यालय आने की अपील की’

अरण्य भवन साइकिल से पहुंचे तेज प्रताप ने लोगों से
साइकिल से ही कार्यालय आने की अपील की उन्होंने कहा कि
साइकिल चलाने से लोगों का स्वास्थ्य भी ठीक रहता है और प्रदूषण भी कम होगा.
रिपोर्ट : राजीव कमल