पटना: बीती रात Delhi रेलवे स्टेशन पर हुई भगदड़ में 18 लोगों की मौत का मामला अब राजनीतिक रूप ले लिया है। मामले में एक तरफ एनडीए के नेता जांच का दावा कर रहे हैं तो दूसरी तरफ विपक्ष रेलवे और सरकार की विफलता बता रहा है। इस मामले में रविवार की शाम बिहार विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव भी केंद्र सरकार पर जम कर बरसे।
Highlights
Delhi की घटना दुखद
तेजस्वी यादव ने कहा कि Delhi की घटना बहुत ही दुखद है। पूरी व्यवस्था चौपट है, लगातार लोगों की जान जा रही है। सबसे दुःख की बात है कि गरीब लोग मारे जा रहे हैं लेकिन सरकार कुछ कार्रवाई नहीं कर रही है। महाकुंभ के दौरान रेलवे स्टेशन से लेकर गंगा घाट तक हजारों लोगों की मौत हो गई। अब देश में लोग जानना चाह रहे हैं कि इन मौतों के लिए जिम्मेवार कौन हैं। हजारों श्रद्धालुओं की मौत हो रही है लेकिन सरकार को इसकी चिंता नहीं है। सरकार केवल अपने पीआर में लगी हुई है कि सारा इंतजाम में लगी हुई है।
RJD की यही मानसिकता रही है, लालू यादव के बयान पर डिप्टी सीएम ने किया बड़ा हमला…
सिर्फ VVIP लोगों के लिए है अच्छी व्यवस्था
महाकुंभ में वीवीआईपी लोगों के लिए जो भी व्यवस्थाएं की गई है वह बहुत अच्छा है लेकिन जो आमजन वहां जा रहे हैं उनके लिए कोई व्यवस्था नहीं है। आप स्टेशन से लेकर घाट तक जाएं आपको हर जगह कुव्यवस्था ही देखने के लिए मिलेंगी। इस दौरान तेजस्वी यादव ने उप मुख्यमंत्री विजय सिन्हा के बयान कि राजद के लोग लाशों पर राजनीति करते हैं पर पलटवार करते हुए तेजस्वी यादव ने कहा कि वे लोग पहले बताएं कि Delhi की घटना के लिए जिम्मेदार कौन हैं।
Delhi भगदड़ की घटना को संजय झा ने बताया दुखद, लालू यादव…
मीडिया में बने रहने के लिए देते हैं लालू को गाली
Delhi की घटना में बिहार के लोग भी मारे गये हैं इस पर विजय सिन्हा ने अफ़सोस तक नहीं जताया। लोगों की मौत पर बिहार सरकार ने क्या किया, बिहार के लोगों की जान गई है। विजय सिन्हा जी सिर्फ अखबारों और मीडिया में बने रहने के लिए लालू यादव को गाली देना जानते हैं। यदि ये लोग लालू यादव को गाली नहीं देंगे तो फिर इनकी मार्केटिंग मजबूत कैसे होगी।
https://www.youtube.com/@22scopestate/videos
यह भी पढ़ें- CM Nitish दिल्ली के लिए हुए रवाना, पीएम से कर सकते हैं मुलाकात
पटना से महीप राज की रिपोर्ट