पटना : बिहार में विपक्ष के नेता व पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने बिहार की डबल इंजन सरकार पर करारा हमला किया है। उन्होंने कहा कि बिहार में डबल इंजन सरकार के चंद घंटों के मंगलराज का अद्भुत आपराधिक नजारा देखिए। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से लेकर दो-दो उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी और विजय कुमार सिन्हा सहित समूचा अमला आपराधिक घटनाओं को लेकर आपराधिक चुप्पी ओढ़े हुए हैं। तेजस्वी ने सोशल मीडिया एक्स पर ट्वीट किया है।

तेजस्वी ने 14 प्वाइंट बताकर किया हमला
तेजस्वी यादव ने करीब 14 प्वाइंट बताकर बिहार सरकार पर निशाना साधा है। तेजस्वी ने कहा कि नवादा में सरेराह महिला को चाकू घोंपा, हालत नाजुक है। पटना में दो बहनों पर चाकू से हमला किया गया दोनों गंभीर रूप से जख्मी है।भागलपुर में बदमाशों ने निर्वस्त्र कर महिला की पीट-पीटकर की निर्मम हत्या कर दी गई। सुपौल में दो बच्चों की निर्मम हत्या कर गड्डे में शव मिला। मुंगेर के डंगरी नदी में महिला का शव मिला। छपरा में कोर्ट जा रहे दो प्रसिद्ध वकीलों की अपराधियों ने गोली मारकर हत्या की। छपरा में बेखौफ अपराधियों ने युवक को गोली मार तांडव मचाया।
सोशल मीडिया एक्स पर ट्वीट कर बिहार की डबल इंजन सरकार पर साधा निशाना
तेजस्वी ने आगे कहा कि छपरा में पुलिस टीम पर हमला किया गया। भोजपुर में प्लंबर की हत्या हुई। कोईलवर पुल के पास लाश मिली। मोतिहारी के घोड़ासहन में अपराधियों ने व्यवसायी को गोली मार पैसे लूट फरार हो गए। गोपालगंज में हार्डवेयर कारोबारी को गोली मारी गई। बगहा में पंचायती के दौरान ताबड़तोड़ फायरिंग की गई। आरा में हथियारबंद अपराधियों ने फायरिंग की, क्षेत्र में हड़कंप मचा, युवक को गोली लगी। पटना के मसौढ़ी में अपराधियों ने की कई राउंड फायरिंग की, एक को गोली लगी।
यह भी पढ़े : तेजस्वी ने कहा- मोदी ने जरूर तीसरी बार ली शपथ, काफी मजूबत है विपक्ष
यह भी देखें : https://youtube.com/22scope
अविनाश सिंह की रिपोर्ट
Highlights




































