Gaya से पिंडदान कर आ रही यात्रियों की बस ट्रक में टकराई, 3 की मौत 11…

Gaya

कैमूर: कैमूर में एक बड़ा हादसा हुआ जिसमें गया से पिंड दे कर लौट रहे लोगों की बस के एक ट्रक से टकराने की वजह से तीन लोगों की मौत हो गई वहीं करीब एक दर्जन जख्मी हो गे। जख्मियों में तीन की हालत गंभीर बताई जा रही है। मामला कैमूर के मोहनिया थाना क्षेत्र के बरहुली गांव के समीप की है। बताया जा रहा है कि बस में उत्तर प्रदेश के बाराबंकी के कुछ लोग गया में पिंडदान के लिए लिए गए थे।

सभी पिंडदान के बाद वापस लौट रहे थे तभी कैमूर के मोहनिया थाना क्षेत्र अंतर्गत बरहुली गांव के पास उनकी बस एक ट्रक से टकरा गई। टक्कर भीषण थी, जिसकी वजह से तीन यात्रियों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि 11 यात्री घायल हो गए। घटना के बाद मौके पर अफरातफरी मच गई। घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस और एनएचएआई की टीम ने सभी घायलों को इलाज के लिए मोहनिया अनुमंडलीय अस्पताल पहुंचाया जहां सभी का इलाज चल रहा है।

मौके पर एनएचएआई मेडिकल टीम के देवेंद्र कुमार पाठक ने बताया कि गया से उत्तर प्रदेश जा रही बस एक ट्रक से टकरा गई जिसमें तीन लोगों की मौत हो गई। उन्होंने बताया कि हमलोगों ने एंबुलेंस से 11 लोगों को अस्पताल पहुंचाया है।

https://www.youtube.com/@22scopebihar/videos

      Union Minister of State ने ममता सरकार पर बोला हमला, कहा ‘बिहार में जल्द शुरू होगी…’

कैमूर से देवव्रत तिवारी की रिपोर्ट

Gaya Gaya Gaya

Gaya

Share with family and friends: