‘तेजस्वी’ डील की काट, अति पिछड़ा–दलित कार्ड !

नीतीश कुमार के खिलाफ उपेंद्र कुशवाहा ने चला नया दांव

पटना : जदयू में विरासत की बिसात पर शह-मात का खेल जारी है. रोज नए-नए दांव आजमाए जा रहे हैं. पार्टी में नीतीश कुमार के खिलाफ बगावत का झंडा उठाने वाले उपेंद्र कुशवाहा ने नई चाल चल दी है.

उन्होने अब अति पिछड़ा और दलित कार्ड खेल दिया है. उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि उन्हे ही नहीं पार्टी के ज्यादातर कार्यकर्ताओं को तेजस्वी यादव का नेतृत्व मंजूर नहीं है.

‘लव-कुश, अति पिछड़ा या दलित समाज से नेता बनाएं नीतीश ‘

नीतीश कुमार ने 2025 में तेजस्वी यादव के नेतृत्व में चुनाव लड़ने की घोषणा की थी. राजद के साथ डील का जिक्र करते हुए उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि यदि ये खत्म नहीं हुआ तो पार्टी डूब हो जाएगी. इसे पढ़े : टेस्ट से पहले भारत, ऑस्ट्रेलिया एक दूसरे के दिमाग से खेल रहे.

उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि उन्हे अपनी नहीं बल्कि पार्टी की चिंता है क्योंकि इसमें बहुत से लोगों का खून-पसीना मिला हुआ है.

उपेंद्र कुशवाहा ने एक बार फिर पार्टी छोड़ने से इनकार किया और कहा- एक साधारण कार्यकर्ता की तरह काम करेंगे लेकिन नीतीश कुमार पहले राजद के साथ डील रद्द करें. इसे पढ़े : झारखंड कृषि उपज एवं पशुधन विपणन विधेयक 2022 का विरोध

‘तेजस्वी के नेतृत्व में चुनाव लड़े तो पार्टी हो जाएगी बर्बाद’

उन्होने पार्टी की बैठक बुलाकर डील पर स्थिति स्पष्ट करने और आगे की योजना पर चर्चा की भी मांग की है.

उपेंद्र कुशवाहा ने लालू राज के खौफनाक दिनों की याद भी दिलाई. उन्होने बिहार को लालू राज से निजात दिलाने के लिए नीतीश कुमार की तारीफ भी की लेकिन साथ में ये भी कहा कि अब वो गलत रास्ते पर जा रहे हैं. इसे पढ़े : रांची में G-20 की बैठक को लेकर तैयारियां तेज़

‘डील खत्म करें नीतीश, साधारण कार्यकर्ता की तरह करूंगा काम’

पार्टी में योगदान का जिक्र करते हुए कुशवाहा ने कहा कि सिर्फ लव-कुश समाज, पिछड़ा-अति पिछड़ा समाज और दलित समाज ही नहीं बल्कि सवर्ण समाज के लोगों ने भी पार्टी में बड़ा योगदान दिया है. इसे पढ़े : निगम कर्मियों की हड़ताल से धनबाद शहर की साफ-सफाई बंद

ये सभी लोग लालू राज को खत्म करने के लिए एकसाथ आए थे. ये सभी तेजस्वी का नेतृत्व किसी भी हाल में स्वीकार नहीं करेंगे. इसे पढ़े : रेलवे में कोच फैक्ट्री में 550 रिक्तियां, 10वीं पास जल्दी करें अप्लाई

इसे पढ़े : उपचुनाव में नियोजन नीति की गूंज, मंत्रियों पर गुस्साए छात्र

Share with family and friends: