38.1 C
Jharkhand
Friday, March 29, 2024

Live TV

रांची में G-20 की बैठक को लेकर तैयारियां तेज़

मेजबानी को लेकर मुकम्मल व्यवस्था

रांची : झारखंड की राजधानी रांची में G-20 सम्मेलन को सफल बनाने को लेकर तैयारियां तेज़ हो गयी है.

दरअसल एक मार्च को G-20 की बैठक को लेकर 20 देशों के प्रतिनिधि पहुंचेंगे.

जिसकी मेजबानी को लेकर जिला प्रशासन के साथ – साथ रांची नगर निगम और झारखंड पुलिस मुख्यालय हर जगह गंभीरता देखने को मिल रही है.

hhjhgjhgjhjhgjh
रांची में G-20 सम्मेलन

निगम ने अरगोड़ा क्षेत्र में हटाया अतिक्रमण

रांची नगर निगम ने अरगोड़ा क्षेत्र को अतिक्रमण मुक्त करने का अभियान चलाया. निगम ने अरगोड़ा से बिरसा चौक तक अतिक्रमण हटवाया है.

इस रूट के सभी ठेला, खोमचा और फुटपाथ दुकानदारों को हटा दिया गया. निगम ने अतिक्रमण मुक्त करते हुए कई दुकानें हटवाई हैं.

शहर की सुंदरता को लेकर भी स्पेशल ड्राइव

इधर सुरक्षा के मद्देनजर जहां चाक-चौबंद इंतजाम किए गए हैं तो वहीं ट्रैफिक को लेकर भी मुकम्मल व्यवस्था देखने को मिल रही है.

मामले की जानकारी देते हुए रांची के प्रभारी ट्रैफिक एसपी नौशाद आलम ने बताया 1 मार्च को 20 देशों के प्रतिनिधि रांची पहुंचेंगे. इसे पढ़े : जदयू अकेले नीतीश कुमार की पार्टी नहीं – उपेंद्र कुशवाहा

03 02 2023 g20 summit 23318320
1 मार्च को 20 देशों के प्रतिनिधि रांची पहुंचेंगे

उसके बाद 2 मार्च को G20 की बैठक होनी है 3 तारीख को दिल्ली का प्रतिनिधिमंडल पतरातू डैम भी जाएगा.

जिसे लेकर मुकम्मल व्यवस्था की गई है. इसे पढ़े : मोहन भागवत, बाबा रामदेव की यात्रा को लेकर सुरक्षा एजेंसियां चौकस

सुरक्षा को लेकर हर बिंदु पर बारीकी से नजर

वही उन्होंने बताया कि इसके साथ ही नगर निगम के साथ समन्वय के साथ काम करने के लिए एक टीम का भी गठन किया गया है.

जो शहर को साफ सुथरा और अतिक्रमण मुक्त बनाए रखने का कार्य कर रही है. इसे पढें : टेस्ट से पहले भारत, ऑस्ट्रेलिया एक दूसरे के दिमाग से खेल रहे

ट्रैफिक व्यवस्था को लेकर रूट चार्ट भी तैयार

नौशाद आलम ने बताया कि मेहमानों के आने और जाने के लिये ट्रैफिक व्यवस्था सुगम हो इसे लेकर हर बिंदु पर बारीकी से नजर रखी जा रही है वहीं रूट चार्ट भी तैयार किया जा रहा है। इसे पढ़े : जदयू अकेले नीतीश कुमार की पार्टी नहीं – उपेंद्र कुशवाहा

इसे पढ़े : सारण में हिंसा के बाद 8 फरवरी तक सोशल साइट्स पर पाबंदी

इसे पढ़े : जदयू के MLC राधाचरण शाह के कई ठिकानों पर IT का छापा

इसे पढ़े : लोगों को रोजगार देता ‘शिक्षित बेरोजगार लाइन होटल’ !

Related Articles

Stay Connected

115,555FansLike
10,900FollowersFollow
314FollowersFollow
16,171SubscribersSubscribe
- Advertisement -

Latest Articles