Monday, August 18, 2025

Related Posts

चर्चित बादल सिंह हत्याकांड : CBI की टीम 2 से 3 दिनों से अलग-अलग लोकेशन पर कर रही है जांच

सासाराम : सासाराम के चर्चित बादल सिंह हत्याकांड की केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) जांच शुरू हो गई है। सीबीआई की टीम पिछले दो-तीन दिनों से सासाराम के अलग-अलग लोकेशन पर जांच कर रही है। बादल हत्याकांड को पटना हाईकोर्ट के निर्देश के बाद सीबीआई को सौंप दिया गया है। जिसको देखते हुए सीबीआई के अधिकारी सासाराम पहुंच गए हैं। बता दे की 27 दिसंबर को नगर थाना क्षेत्र में एक बर्थडे पार्टी के दौरान बादल सिंह को गोली मार दी गई थी।

हत्या का आरोप सासाराम के तात्कालिक ट्रैफिक DSP आदिल बेलाल पर लगा है

आपको बता दें कि हत्या का आरोप सासाराम के तात्कालिक ट्रैफिक डीएसपी आदिल बेलाल पर लगा है। पहले तो बिहार पुलिस ने इस पूरे मामले को सीआईडी को सौंप दिया था। लेकिन वारदात के आठ महीने बीत जाने के बाद इस मामले में किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई। ऐसे में हाई कोर्ट ने इस मामले को सीबीआई को सौंप दिया। अब बादल हत्याकांड की जांच सीबीआई के हाथों में चला गया है। इसके बाद सीबीआई इस जांच को शुरू कर दिया है। बता दें कि मृतक बादल सिंह शिवसागर के सिलाड़ी गांव के रहने वाले थे।

यह भी पढ़े : ‘Justice for Badal’ के बैनर तले लोगों का विरोध प्रदर्शन जारी, समाहरणालय के सामने नारेबाजी

सलाउद्दीन की रिपोर्ट

134,000FansLike
23,800FollowersFollow
587FollowersFollow
587,000SubscribersSubscribe