जमशेदपुर: हिंदुओं के सबसे बड़े पर्व में से एक दिवाली है दिवाली की रौनक बाजार रंग-बिरंगी लाइट से जगमगाने लगी है। जमशेदपुर में दीपावली के अवसर पर लगभग पांच करोड़ का लाइट की बाजार है।
लेकिन इसमें मुश्किल से एक करोड़ का कारोबार देशी लाइट का होता है। लेकिन आज हम आपको दिखाते हैं जमशेदपुर में होममेड लाइट का बढ़ता करेज ।
दीपावली पर विभिन्न प्रकार के आकर्षक लाइट, झूमर व रंग-बिरंगी झालर से बाजार सज गए हैं।दिवाली के त्योहार में अब कुछ ही दिन बचे हैं और लोग दिवाली में अपने घर और आंगन को दुल्हन की तरह सजाने में लगे हैं।
अगर आपको भी कुछ यूनिक डेकोरेटिव आइटम से इस बार अपने घर को सजाना है. तो आप जमशेदपुर के साकची मानसरोवर लाइन आ सकते हैं जहां आपको विभिन्न तरह की यूनिक डेकोरेटिव आइटम देखने को मिलेगी।
संचालक ने बताया कि यह सारे लाइट इको फ्रेंडली प्लास्टिक और कपड़ों से बनाए गए हैं, जो होममेड बनाए जाते हैं जिनकी तैयारी पिछले 3 महीना से की जाती है और हर साल यह लोग अपना बाजार सजाते हैं जिसमें छोटे बच्चे भी अपनी कला को दिखाने का काम करते हैं।