पटना में शाम को झांकी, बाधित रहेंगे ये रूट

पटना में शाम को झांकी, बाधित रहेंगे ये रूट

पटना : एक तरफ लोकसभा चुनाव का पर्व चल रहा है। वहीं आज रामनवमी का पर्व मनाया जा रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और सीएम नीतीश कुमार ने देशवासियों के साथ-साथ बिहारवासियों को रामनवमी की बधाई दी है। रामनवमी के साथ-साथ आज चैती नवरात्र का समापन भी हो जाएगा। पटना के महावीर मंदिर में मंगलवार की रात से ही श्रद्धालु पहुंचने शुरू हो गए थे। पटना के महावीर मंदिर के अंदर और बाहर लंबी-लंबी कतारें लगी हुई हैं।

The Best Coaching Instuite in Patna
https://www.goalinstitute.org/

आपको बता दें कि राजधानी पटना शाम को रामनवमी को लेकर झांकी निकाली जाएंगी। जिससे यह रूट बाधित रहेगी। आज यानी बुधवार को रात्रि 11 बजे तक (अग्निशामक, एम्बुलेन्स एवं मरीज/शव वाहनों व अन्य अनिवार्य वाहनों को छोड़कर को) पटना जंक्शन अवस्थित महावीर मंदिर जाने हेतु दर्शनार्थियों के लिए निम्नांकित व्यवस्था रहेगा। प्रसाद लेकर महावीर मंदिर जाने वाले दर्शनार्थी वीर कुंवर सिंह पार्क के पश्चिमी गेट (आर ब्लॉक के निकट) से प्रवेश कर कतारबद्ध तरीके से वीर कुंवर सिंह पार्क, जीपीओ गोलंबर होते हुए महावीर मंदिर तक जायेंगे एवं दर्शनोपरान्त डाकबंगला रोड की तरफ से निकलेंगे।

वहीं प्रसाद लेकर जाने वाले दर्शनार्थियों के वाहनों के पार्किंग की व्यवस्था वीरचन्द पटेल पथ स्थित मिलर हाई स्कूल, पटना के मैदान एवं पथ परिवहन निगम कार्यालय के परिसर में होगा। आर ब्लॉक से जीपीओ और पटना जंक्शन की तरफ किसी भी वाहनों का परिचालन नहीं होगा। महावीर मंदिर के निकट एवं पटना जंक्शन गोलम्बर के पूरब वीणा सिनेमा रोड तक सभी वाहनों का प्रवेश वर्जित होगा। गोरियाटोली तथा करबिगहिया से पटना जंक्शन आने वाले वाहन जमाल रोड दक्षिण से यू-टर्न लेकर वापस हो जाएंगे। डाकबंगला चौराहा से पटना जंक्शन के बीच वाहनों के परिचालन पर रोक रहेगा। डाकबंगला होकर पटना जंक्शन जाने वाले वाहन एक्जीविशन रोड से गोरियाटोली तक जा सकेंगे और जमाल रोड दक्षिण से यू-टर्न लेकर वापस हो जाएंगे।

मेट्रो निर्माण कार्य को देखते हुए जेपी गोलंबर से डाकबंगला चौराहा होते हुए जाने वाले जुलूस स्वामीनंदन तिराहा से एसपी वर्मा रोड होते हुए न्यू डाकबंगला रोड से डाकबंगला चौराहा जा सकेंगे। पटना जंक्शन जाने वाले यात्रियों से अपेक्षित है कि वे करबिगहिया की तरफ वाले पटना जंक्शन प्रवेश द्वार का अधिकाधिक उपयोग करें। बुद्धमार्ग में हिंदुस्तान समाचार पत्र कार्यालय रोड से फ्लाई ओवर के नीचे वाहनों का परिचालन नहीं होगा। जीपीओ और आरओबी उपर का प्रयोग कर अपने गंतव्य तक जा सकते हैं। बुद्धमार्ग होकर दर्शनार्थियों का कतार नहीं लगेगा।

वहीं प्रसाद एवं फूल-माला आदि के विक्रय हेतु वीर कुंवर सिंह पार्क के पश्चिमी छोर का उपयोग किया जा सकता है। अदालतगंज रोड में पूरब से पश्चिम यातायात वन-वे रहेगा। वीरचंद पटेल पथ से अदालतगंज रोड में वाहनों का प्रवेश वर्जित रहेगा। जिन यात्रियों को पटना जंक्शन की तरफ जाना हो वे कोतवाली थाना से बुद्धमार्ग होते हुए जीपीओ और आरओबी उपर से करबिगहिया की तरफ पटना जंक्शन तक जा सकते हैं।

पार्किंग व्यवस्था

1. मिलर स्कूल का मैदान

2. पथ परिवहन निगम कार्यालय के परिसर

3. मौर्यालोक काम्प्लेक्स के अंदर भी (आईपी पार्किंग)

यह भी पढ़े : रामनवमी आज, पटना के महावीर मंदिर में श्रद्धालुओं की उमड़ी भीड़

यह भी देखें : https://youtube.com/22scope

चंदन कुमार तिवारी की रिपोर्ट

Share with family and friends: