Transformer में विस्फोट से तीन महिलाएं झुलसी, पीएमसीएच रेफर

Transformer

पटना: राजधानी पटना से सटे परसा थाना क्षेत्र में रविवार को एक ट्रांसफार्मर ब्लास्ट होने से तीन महिलाएं घायल हो गई। घटना के बाद मौके पर अफरातफरी मच गई। मौके पर मौजूद लोगों ने आनन फानन में तीनों महिलाओं को इलाज के लिए अस्पताल पहंचाया जहां से उनकी गंभीर स्थिति देखते हुए पीएमसीएच रेफर कर दिया गया।

प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि महिलाएं ट्रांसफार्मर के पास ही एक खेत में काम कर रही थी तभी अचानक जोरदार विस्फोट हुआ। ट्रांसफार्मर से निकली चिंगारी से खेत में काम कर रही तीनों महिलाओं शरीर में आग लग गई। घटना के बाद मौके पर अफरातफरी मच गई। मौके पर मौजूद लोगों ने आनन फानन में महिलाओं के शरीर में लगी आग को बुझाया और उन्हें इलाज के लिए अस्पताल पहुँचाया।

जख्मी महिलाओं की पहचान बागपुर निवासी के रूप में की गई। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज करने वाले डॉक्टरों ने बताया कि तीनों की स्थिति गंभीर है इसलिए उन्हें पीएमसीएच रेफर कर दिया गया। वहीं स्थानीय लोगों ने इसे बिजली विभाग की लापरवाही बताया और जल्द ही ट्रांसफार्मर बदलने की मांग की।

https://www.youtube.com/@22scopebihar/videos

यह भी पढ़ें-    Badminton खेलने के दौरान एडीएम ने खिलाड़ी के साथ की मारपीट, तोडा बैडमिंटन रैकेट

पटना से अवनीश कुमार की रिपोर्ट

Transformer Transformer

Transformer

Share with family and friends: