Giridih : गिरिडीह जिले में शनिवार दोपहर करीब दो बजे के बाद मौसम ने अचानक करवट ली और तेज आंधी के साथ बारिश शुरू हो गई। इस अप्रत्याशित मौसम परिवर्तन ने जहां लोगों को भीषण गर्मी और उमस से राहत दी, वहीं कई क्षेत्रों में तबाही भी मचा दी। तेज आंधी के कारण जिले के कई हिस्सों में पेड़ उखड़ गए, बिजली के तार टूट गए और घरों के छपर उड़ गए।
Highlights
ये भी पढ़ें- Dhanbad : कोढ़ा गैंग का एक शातिर अपराधी चढ़ा पुलिस के हत्थे, लूट और छिनतई…

Giridih : विशाल पेड़ गिरा कार पर, कई बाइक क्षतिग्रस्त
पचंबा थाना क्षेत्र में स्थिति और गंभीर रही, जहां थाना के सामने एक विशाल आम का पेड़ गिर गया। पेड़ के नीचे खड़ी आठ मोटरसाइकिलें और एक चार पहिया वाहन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए। घटना के बाद जब पेड़ गिरा, तो कई लोग मौके पर आम लूटते नजर आए।

ये भी पढ़ें- Ranchi Double Murder केस का सनसनीखेज खुलासा, गर्दन रेतकर इन लोगों ने दिया था घटना को अंजाम…
यातायात बाधित
तेज आंधी और बारिश से सदर अस्पताल, एसपी आवास, हुट्टी बाजार, भंडारीडीह, पचंबा समेत कई क्षेत्रों में पेड़ गिरने से यातायात बाधित हो गया है। कुछ स्थानों पर होर्डिंग भी उड़ गए, जिससे सड़कें अवरुद्ध हो गईं। साथ ही, बिजली के खंभे और तार टूटकर गिर जाने से पूरे शहर में बिजली आपूर्ति ठप हो गई है।
ये भी पढ़ें- Breaking : रांची के चुटिया में धनबाद पुलिस की बड़ी कार्रवाई, ठगी के आरोपी के घर छापेमारी…
हालांकि बारिश थमने के बाद नगर निगम की टीम सड़क से गिरे पेड़ों और मलबे को हटाने के लिए साफ-सफाई में जुट गई है। प्रशासन द्वारा बिजली बहाली के प्रयास भी तेजी से जारी हैं। स्थानीय प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि वे अनावश्यक रूप से बाहर न निकलें और सतर्क रहें।
नमन नवनीत की रिपोर्ट–