जहानाबाद : शकूराबाद थानाक्षेत्र के बिरो बिगहा गांव में मिट्टी की दीवार गिरने से 2 बच्ची की मौत हो गई और 2 लोग घायल हो गए. लगातार बारिश होने के कारण मिट्टी की मकान का दीवार गिर गया जिसमें सोए हुए 6 साल की ब्यूटी कुमारी और दूसरी 10 वर्षीय बच्ची वंदना कुमारी की घटनास्थल पर ही मौत हो गई वहीं दो लोग घायल हो गए. दीवार गिरने से गांव में अफरा तफरी का माहौल कायम हो गया. ग्रामीण इकट्ठा होकर मिट्टी को हटाकर सभी व्यक्ति को बाहर निकालकर इलाज के लिए शकूराबाद पीएसी में ले जाया गया लेकिन डॉक्टर द्वारा दो लोगों को मृत घोषित कर दिया और दो लोगों को चिंताजनक हालत देखते हुए पीएमसीएच रेफर कर दिया. इस घटना के बाद गांव में अफरा-तफरी का माहौल कायम हो गया घटना के बाद उसके परिजनों का रोते-रोते बुरा हाल है.
रिपोर्ट : गौरव सिन्हा