कटिहार: मंगलवार को कटिहार नर्सिंग कॉलेज में एमबीबीएस और नर्सिंग छात्रों का दो गुट आपस भिड़ गए। झड़प में चाकूबाजी भी जिसमें एमबीबीएस का एक छात्र गंभीर रूप से जख्मी हो गया। इसके बाद उग्र छात्रों ने सड़क जाम कर दिया। सड़क जाम की वजह से करीब तीन घंटे तक आवागमन बाधित रहा। मामले की जानकारी मिलने के बाद एसडीओ आलोक चंद्र चौधरी और एसडीपीओ अभिजीत कुमार सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे।
Highlights
उन्होंने छात्रों से बात कर काफी मशक्कत के बाद सड़क जाम खत्म करवाया। मामले में बताया जा रहा है कि नर्सिंग और एमबीबीएस के छात्रों के दो गुट में लड़ाई हो गई। लड़ाई के दौरान एमबीबीएस के एक छात्र को चाकू लग गई जिससे वह जख्मी हो गया। मामले की जानकारी मिलने के बाद छात्रों ने सड़क जाम कर दिया। फ़िलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
https://www.youtube.com/@22scopebihar/videos
यह भी पढ़ें- आरोप लगाने वाले को तेजस्वी भेजेंगे Legal Notice, कहा ‘बिना प्रमाण के आरोप…’
Katihar Nursing College Katihar Nursing College
Katihar Nursing College