Dhanbad : जिले के झरिया में एफसीआईएल विद्युत कार्यालय के पास वाहन खड़ा करने को लेकर शुरू हुए विवाद ने मंगलवार को हिंसक रूप ले लिया। इस मामले में भाजपा नेता गौरव वक्ष उर्फ लक्की सिंह समेत उनके सात समर्थकों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है।
ये भी पढ़ें- TAC Meeting : सीएम हेमंत सोरेन की अध्यक्षता टीएसी की अहम बैठक आज, लिए जा सकते हैं कई निर्णय…
Dhanbad : बीजेपी नेता लक्की सिंह के दो समर्थक गिरफ्तार
पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए लक्की सिंह के दो समर्थकों विमल सिंह और सौरभ मंडल को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि डेकोरेटर का काम करने वाले दिलीप महतो और लक्की सिंह के समर्थकों के बीच वाहन खड़ा करने को लेकर कहासुनी हुई, जो बाद में मारपीट में बदल गई।
ये भी पढ़ें- Ranchi Murder : कांके डैम के पास घर में घुसकर शख्स की हत्या, इलाके में तनाव…
दिलीप महतो को गंभीर चोटें आई हैं और उनका इलाज झरिया के असर्फी अस्पताल में चल रहा है। वहीं, दूसरे पक्ष से कन्हैया कुमार घायल हुए हैं, जिन्हें बेहतर इलाज के लिए धनबाद के सीएमसी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
ये भी पढ़ें- Hazaribagh Accident : ड्राइवर की जगह खलासी चला रहा था वाहन, गहरी खाई में गिरी बस, कई यात्री घायल…
CCTV फुटेज के आधार पर पहचान में जुटी पुलिस
पुलिस सूत्रों के अनुसार, घटनास्थल से CCTV फुटेज और प्रत्यक्षदर्शियों के बयान के आधार पर अन्य आरोपियों की पहचान की जा रही है। झरिया थाना प्रभारी ने बताया कि मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच तेज कर दी गई है और अन्य फरार आरोपियों की तलाश जारी है।
ये भी पढ़ें- Bokaro में बड़ा हादसा, तालाब में डूबने से दो महिला समेत चार की मौत, तीन एक ही परिवार के…
इस घटना के बाद इलाके में तनाव का माहौल देखा गया, लेकिन पुलिस की सक्रियता से स्थिति नियंत्रण में है। स्थानीय प्रशासन ने शांति बनाए रखने की अपील की है। वहीं, पीड़ित पक्ष ने दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है।पुलिस ने आश्वस्त किया है कि दोषियों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा और कानून के अनुसार सख्त कार्रवाई की जाएगी।
Highlights