दो गाड़ियों में आमने-सामने टक्कर, धू-धू कर जली कार

हजारीबागः हजारीबाग के कोर्रा थाना क्षेत्र के सेंट कोलंबस कॉलेज के समीप दो गाड़ियों में टक्कर हो गई। टक्करे के बाद एक आई 10 गाड़ी में भीषण आग लग गई। बता दें कि गाड़ी बिहार की थी जिसमें एक युवक सवार था। घटना इतना भयावह था कि टक्कर के साथ ही गाड़ी धू-धू कर जलने लगी

टक्कर मारने के बाद कार सवार फरार

स्थानीय लोगों की मदद से तत्काल गाड़ी में से युवक को बाहर निकाला गया और सकुशल बचा लिया गया। टक्कर मारने वाली गाड़ी घटनास्थल पर से ही तुरंत फरार हो गई। जलने के कारण गाड़ी पूरी तरह से नष्ट हो गई है। स्थानीय लोगों की मदद से हजारीबाग अग्निशमन विभाग को सूचित किया गया है।

अग्निशमन विभाग ने आग पर पाया काबू

जिसके बाद अग्निशमन विभाग ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाई। स्थानीय लोगों ने बताया कि गाड़ी तेज रफ्तार में आ रही थी जिसमें सामने से दो गाड़ियों में टक्कर हो गई।

ये भी पढ़ें- Road Accident-भीषण सड़क हादसा, पांच युवको की घटनास्थल पर मौत 

गाड़ी सवार अनकॉन्शियस हो गया था तत्काल उसे गाड़ी से बाहर निकाल लिया गया नहीं तो वह गाड़ी में ही जिंदा जल जाता। स्थानीय लोगों की मदद से उसकी जान बच पाई है फिलहाल जाम की स्थिति बनी हुई है गाड़ी को हटाने का प्रयास किया जा रहा है।

Share with family and friends: