Koderma : कोडरमा लोकसभा क्षेत्र में 23 सितंबर से सांसद खेल महोत्सव की शुरुआत होगी। 25 दिसंबर तक सांसद खेल महोत्सव के तहत आठ प्रकार के गेम आयोजित किए जाएंगे, जिसे लेकर आज सांसद खेल महोत्सव का पोस्टर लांच किया गया। केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री सह कोडरमा सांसद अन्नपूर्णा देवी ने विभिन्न खेल संघ के पदाधिकारी के साथ पोस्टर लांच करते हुए सांसद खेल महोत्सव के तहत आयोजित होने वाले प्रतिस्पर्धाओं की जानकारी दी।
ये भी पढे़ं- Ranchi : दुर्गा पूजा को लेकर झारखंड पुलिस अलर्ट, सभी पुलिसकर्मियों की छुट्टियां इतने दिनों तक रद्द…
सांसद खेल महोत्सव के तहत 23 सितंबर से 25 अक्टूबर तक फुटबॉल टूर्नामेंट, 6 अक्टूबर से 18 अक्टूबर तक खो-खो, लगोरी और कबड्डी प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी, जबकि 1 नवंबर से 4 नवंबर तक बैडमिंटन, 9 नवंबर को टेबल टेनिस, 6 नवंबर से 10 नवंबर तक वॉलीबॉल, 10 नवंबर से 15 नवंबर तक शतरंज और एथलेटिक्स की प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएगी।
ये भी पढे़ं- Ranchi Murder : जमीनी विवाद में युवक का सर धड़ से अलग! तीन आरोपियों ने उतारा मौत के घाट, तीनो फरार
Koderma : साल 2014 में हुई थी सांसद खेल महोत्सव की शुरुआत
पोस्टर लांच के मौके पर आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए केंद्रीय मंत्री अन्नपूर्णा देवी ने कहा कि साल 2014 में सांसद खेल महोत्सव की शुरुआत हुई थी और इसके तहत खेलो इंडिया खेलो और फिट इंडिया मूवमेंट के तहत स्थानीय और ग्रामीण खेल प्रतिभाओं को निखारने की एक शुरुआत की गई थी। इसके तहत ही हर साल सभी संसदीय क्षेत्र में सांसद खेल महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है और इस बार भी भव्य तरीके से सांसद खेल महोत्सव आयोजित कर स्थानीय प्रतिभाओं को निखारा जाएगा।
ये भी पढे़ं- Nawada Murder : पहले दोनों आंख फोड़ी, सीने पर किया वार फिर उतार दिया मौत के घाट, मामला दर्ज
इसके अलावा एशिया कप में आज होने वाले भारत-पाकिस्तान मैच को लेकर हो रहे खींचतान के सवाल पर केंद्रीय मंत्री अन्नपूर्णा देवी ने कहा कि यह टूर्नामेंट वैश्विक मापदंडों के आधार पर हो रहा है, जिसमें भारत को खेलना जरूरी है, लेकिन कहीं भी भारत और पाकिस्तान के बीच द्विपक्षी सीरीज आयोजित नहीं होगी। उन्होंने कहा कि वैश्विक मापदंडों की बाध्यता के कारण आज भारत पाकिस्तान के साथ खेलेगा।
कुमार अमित की रिपोर्ट–
ये भी जरुर पढ़ें++++
Ranchi Breaking : सड़क पार कर रही बच्ची को वाहन ने कुचला, स्थानीय लोगों ने कर दिया…
Ranchi Crime : दूध लेने निकली महिला से चेन की छिनतई कर फरार हुए बदमाश…
Hazaribagh में पुलिस और वकीलों के बीच विवाद में 23 वकीलों के खिलाफ नामदज FIR दर्ज
Ranchi : रिम्स शासी परिषद की अहम बैठक, खराब मशीन को बदलने सहित इन मुद्दों पर हुई चर्चा
Saraikela Crime : फुर्र से बाइक उड़ाने वाले गैंग के 14 बाइक चोर गिरफ्तार, 17 बाइक बरामद
Dumka Crime : पुलिस की वर्दी में जबरन घर में घुसकर महिला से लाखों की लूट, जांच में जुटी पुलिस…
Dhanbad उपायुक्त का फर्जी फेसबुक अकाउंट वायरल, डीसी ने की ये अपील…
Highlights