नालंदा : बिंद थाना क्षेत्र के अलीपुर गांव के पास अज्ञात वाहन ने मोटरसाइकिल पर सवार दो युवक को बुरी तरह से कुचल दिया जिससे दोनों युवक की मौत घटनास्थल पर ही हो गई। मृतकों की पहचान अवधेश कुमार और पुजारी कुमार के रूप में की गई है। दोनों रिश्ते में चाचा भतीजा बताए जाते हैं। घटना के संबंध में मृतक के परिजनों ने बताया कि गांव के बुलू चौहान के पुत्र की शादी थी जिसकी बारात अमावा से भतीयार जा रही थी।
अज्ञात वाहन ने मोटरसाइकिल पर सवार चाचा और भतीजे को कुचल दिया
आपको बता दें कि इसी बारात में अवधेश कुमार और पुजारी कुमार अमावा गांव से भथियार बाराती जा रहे थे। इसी दौरान अलीपुर गांव के पास अज्ञात वाहन ने मोटरसाइकिल पर सवार चाचा और भतीजे को कुचल दिया। जिससे दोनों की दर्दनाक मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलने पर शादी का माहौल माता में तब्दील हो गया। पुलिस दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बिहारशरीफ अस्पताल भेज दिया है और मामले की तफ्तीश में जुट गई है।
यह भी पढ़े : अज्ञात चोरों ने मोटरसाइकिल की डिक्की में रखे आभूषण की कर ली चोरी…
यह भी देखें :
मिथुन कुमार की रिपोर्ट
Highlights