UP के नोएडा से एक बड़ी खबर निकल के समने आई है. मिली जानकारी के अनुसार नोएडा के एक निजी अस्पताल में ऑक्सीजन लाइन में गड़बड़ी आ गई. जिसकी वजह से ऑक्सीजन लीक करने लगा और ऑक्सीजन सप्लाई बाधित हो गई. सप्लाई बाधित होने के वजह से आईसीयू में भर्ती आठ मरीजों की हालत गंभीर हो गई. सभी आठ मरीजों को आनन फानन में दूसरे अस्पताल में शिफ्ट कराया गया है.
आपकी जानकारी के लिए बता दें, ये घटना लगभग दोपहर 12 बजे की बताई जा रही है. आस-पास के लोगों ने बताया कि ऑक्सीजन लाइन के फटने की आवाज काफी तेज थी. जिसकी वजह से पूरे अस्पताल में खलबली मच गई. सभी मरीज बाहर की ओर भागने लगे. मामले कि जानकारी मिलते ही मौके पर फेस 3 थाने की पुलिस पहुंची. इसके बाद अन्य गंभीर मरीजों को भी दूसरे स्थान पर शिफ्ट किया गया.
UP : थाना प्रभारी का सामने आया बयान
मौके पर पहुंचे फेस 3 पुलिस स्टेशन के थाना प्रभारी ने मीडिया के साथ घटना की पूरी जानकारी साझा की. उन्होंने कहा, ‘आज फायर स्टेशन फेस-3 पर ममूरा स्थित निजी अस्पताल में ब्लास्ट होने की सूचना प्राप्त हुई. सूचना की जानकारी मिलते ही हमारी टीम तुरंत कार्रवाई फायर सर्विस यूनिट को घटना स्थल पर भेजा.
घटना स्थल पर पहुंचते हुए हमें ये ज्ञात हुआ कि ऑक्सीजन लाइन में लीकेज होने के कारण माइनर ब्लास्ट हुआ था जिस कारण मरीजों को तत्काल एक वार्ड से दूसरे वार्ड में शिफ्ट किया गया था. अपनी बातों को रखते हुए थाना प्रभारी ने कहा कि इस घटना से लोगों में अफरा-तफरी तो मची मगर किसी के भी घायल होने की जानकारी प्राप्त नहीं हुई है और न ही किसी प्रकार की कोई आगजनी हुई है.
Highlights

























