रांची : नागा बाबा खटाल में नए सब्जी मार्केट में दुकान आवंटन को लेकर आज नागा बाबा खटाल के सब्जी विक्रेता अपनी-अपनी दुकानें बंद रखेंगे. उनका कहना है कि आवंटन में काफी धांधली हुई है, जो सही सब्जी विक्रेता हैं, उन्हें दुकान उपलब्ध नहीं कराई गई है. अगर उन्हें दुकान नहीं मिलता है तो उनका रोजगार छिन जाएगा.
उनका कहना है कि बाहरी लोगों को दुकान आवंटित किया गया है, लेकिन नागा बाबा खटाल के लोगों को दुकान काफी कम मात्रा में आवंटित की गई है. इसे लेकर हुए नगर निगम के अधिकारियों से भी मिले, लेकिन उन्हें कोई उचित आश्वासन नहीं मिल पाया. इसी के विरोध में आज नागा बाबा खटाल बंद रहेगा.
अपीलीय प्राधिकार के फैसले तक नहीं होगी अपर बाजार की दुकानें सील- झारखंड हाई कोर्ट