पटना : विश्व प्रसिद्ध सोनपुर मेला की आज यानी 15 नवंबर से शुरुआत हो चुकी है। इस मेले में बिहार के साथ-साथ दूसरे राज्य और दूसरे देश के लोग भी मेला घूमने आते हैं। इस दौरान लोगों की सुरक्षा एक अहम विषय होता है। इसको देखते हुए बड़े पैमाने पर पुलिस बल की तैनाती की गई है। इस बात की जानकारी डीजी मुख्यालय जितेंद्र सिंह गंगवार ने दी।
Highlights
एडीजी ने बताया कि पूरे मेले को सेनेटाइज किया गया है। दो हजार के करीब पुलिसकर्मियों को मेले की सुरक्षा में 24 घंटे के लिए तैनात किया गया है। पूरे मेले पर सीसीटीवी से नजर रखी जा रही है। 21 अस्थाई थाना खोला गया है। नौ वॉच टॉवर बनाया गया है। कहे तो सुरक्षा के दृष्टिकोण से सारी व्यवस्था की गई है। आज चुकी शरद पूर्णिमा है तो इसको देखते हुए एनडीआरएफ और एसडीआरएफ के साथ बिहार विशेष सश्त्र पुलिस बल को पटना और सोनपुर दोनों जगह पर भारी संख्या में तैनात किया गया है।
यह भी देखें :
सीवान शराब घटना पर DG गंगवार ने कहा- एक की मौत, 2 अस्पताल में भर्ती
वही जब इस मामले में बिहार के डीजी मुख्यालय लॉ एंड ऑर्डर जीतेंद्र सिंह गंगवार से पूछा गया तब उन्होंने कहा कि हमारे पास जो जानकारी एडीजी मधनिषेध के तरफ से आई है उसके अनुसार एक की मौत हुई है, दो लोग अस्पताल में भर्ती हैं। एक विशेष टीम को इस घटना की जांच के लिए पटना से सीवान के लिए रवाना कर दिया गया है।
यह भी पढ़े : कल से शुरू होगा विश्व प्रसिद्ध Sonpur Mela, पर्यटन विभाग ने किए विशेष व्यवस्था
चंदन कुमार तिवारी की रिपोर्ट