रांचीः राजधानी के खेलगांव में 13वीं झारखंड स्टेट शूटिंग चैंपियनशिप का आयोजन किया गया है. खेलगांव स्थित टिकैत उमरांव शूटिंग स्टेडियम में आयोजित इस प्रतियोगिता में पूरे राज्य से 600 से अधिक शूटर्स भाग ले रहे हैं. यह चैंपियनशिप 28 जून से 1 जुलाई तक चलेगी.
चैंपियनशिप में राज्यभर से पहुंचे शूटर्स निशाना लगा रहे हैं. इस प्रतियोगिता में अच्छा प्रदर्शन करने वाले शूटर्स राष्ट्रीय स्तर पर निशाना साधते हुए दिखेंगे. एसोसिएशन के सदस्य रंजन कुमार ने बताया कि इस प्रतियोगिता का मकसद झारखंड के शूटर्स को प्रमोट करना है ताकि इस प्रतियोगिता के माध्यम से नए प्रतिभा की खोज हो सके.
वहीं स्टेट राइफल एसोसिएशन के उपाध्यक्ष बिनय कुमार ने कहा कि झारखंड में किसी भी खेल में प्रतिभा की कमी नहीं है. इस तरह के प्रतियोगिता को आयोजित कर हम उन प्रतिभाओं को अवसर प्रदान करते हैं.