बिहार विधानसभा Live : बजट सत्र को लेकर सदन की कार्यवाही शुरू

बिहार विधानसभा Live : बजट सत्र को लेकर सदन की कार्यवाही शुरू

पटना : बजट सत्र को लेकर बिहार विधानसभा की कार्यवाही आज शुरू हो गई है। तीन दिनों की छुट्टी के बाद आज से विधानसभा की कार्यवाही शुरू हुई। तृतीय अनुपूरक बजट पर चर्चा हो रही है।विधानसभा अध्यक्ष नंदकिशोर यादव की मौजूदगी में सदन की कार्यवाही चल रही है। सीएम नीतीश कुमार, डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी और डिप्टी सीएम विजय कुमार सिन्हा भी सदन की कार्यवाही में भाग लेने के लिए पहुंच गए हैं। विपक्ष के नेता भी सदन में मौजूद हैं।

बता दें कि बिहार विधानसभा में बजट सत्र आखरी पड़ाव पर है लेकिन सदन में हंगामा थमने का नाम नहीं ले रहा है। पटना के आईजीआईएमएस अस्पताल में जिस तरीके से अपने आप को भाजपा के नेता बात कर पिस्टल लहराया उसको लेकर सदन के अंदर हंगामा शुरू हो गया। बता दें कि राजद विधायक मुकेश यादव ने नीतीश सरकार पर करार हमला करते हुए कहा कि अब इनकी विजन कहा गई। पीएम नरेंद्र मोदी सुशासन की छवि वाले कहते हैं आज इनकी सुशासन की छवि कहां गई।

विवेक रंजन की रिपोर्ट

https://22scope.com 

https://youtube.com/22scope

Share with family and friends: