भागलपुर : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज यानी 24 फरवरी को बिहार के भागलपुर दौरे पर आने वाले हैं। जहां वे किसानों के कल्याण, खुशहाली और समृद्धि को प्राथमिकता देते हुए किसान सम्मान निधि की 19वीं किस्त जारी करेंगे। पीएम मोदी 2025 के बिहार चुनाव से पहले एयरपोर्ट ग्राउंड में एक जनसभा को भी संबोधित करेंगे। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार प्रधानमंत्री के साथ होंगे। इस रैली में करीब पांच लाख किसानों के शामिल होने की उम्मीद जताई जा रही है। बता दें कि इस कार्यक्रम में सीएम नीतीश कुमार, डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी, डिप्टी सीएम विजय कुमार सिन्हा सहित कई केंद्रीय मंत्री व बिहार के मंत्री सहित एनडीए गठबंधन के नेता मौजूद रहेंगे।
Highlights
PM किसान सम्मान निधि के बाद जनसभा को संबोधित करेंगे, नीतीश कुमार भी रहेंगे मौजूद
इस कार्यक्रम में किसान सम्मान निधि का वितरण और एक जनसभा भी शामिल होगी। जानकारी के मुताबिक, इस मौके पर वह देश के करीब 10 करोड़ रुपए किसानों को सौगात देंगे। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की 19वीं किस्त जारी होते ही देश के करीब 10 करोड़ किसानों की इंतजार की घड़ियां खत्म हो जाएंगी। बता दें, प्रधानमंत्री मोदी 19वीं किस्त के रूप में सभी योग्य किसानों के खाते में दो हजार रुपए ट्रांसफर करेंगे। कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने इस बात की पुष्टि की। उन्होंने कहा कि 18वीं किस्त में किसान कल्याण मंत्रालय ने करीब 20 हजार करोड़ रुपए से ज्यादा की राशि किसानों के खातों में ट्रांसफर की थी।
यह भी देखें :
PM किसान निधि सम्मान योजना जानें क्या है
इस योजना के तहत पात्र किसानों को हर चार महीने में केंद्र सरकार दो हजार रुपए यानी सलाना छह हजार की राशि देती है। यह राशि साल में तीन बार (अप्रैल-जुलाई, अगस्त-नवंबर और दिसंबर-मार्च) किसानों के खातों में ट्रांसफर की जाती है।