Saturday, September 6, 2025

Related Posts

Bihar विधानसभा चुनाव में भाजपा नहीं करना चाहती है कोई चूक, आ रहे हैं अमित शाह…

पटना: बिहार (Bihar)  में इस वर्ष विधानसभा चुनाव के मद्देनजर अब केंद्रीय नेताओं का बिहार आने का सिलसिला शुरू हो गया है। इसी कड़ी में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह दो दिवसीय दौरा पर बेगूसराय आ रहे हैं। अमित शाह के दौरे को लेकर तैयारी जोरशोर से की जा रही है। अपने दो दिवसीय दौरे के दौरान वे भाजपा के नेता और कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर आगामी चुनाव की रणनीति पर चर्चा करेंगे तो दूसरी तरफ वे गोपालगंज में एक जनसभा को भी संबोधित करेंगे। गृह मंत्री के Bihar आगमन की पुष्टि करते हुए Bihar भाजपा के अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने कहा कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह 29 मार्च की शाम करीब 8 बजे पटना पहुंचेंगे।

यह भी पढ़ें – कल से शुरू होगा ‘Patna पुस्तक महोत्सव’, सांस्कृतिक कार्यक्रम भी किये जायेंगे आयोजित

Bihar के नेताओं के साथ करेंगे मैराथन बैठक

पटना आगमन के बाद वे विधायक और सांसदों के साथ भाजपा कार्यालय में बैठक करेंगे। इसके बाद वे भाजपा कोर कमिटी के साथ भी बैठक करेंगे, जबकि दूसरे दिन अमित शाह पटना में एक कार्यक्रम में शिरकत करने के साथ ही गोपालगंज जायेंगे। गृह मंत्री राजधानी पटना के बापू सभागार में सहकारिता विभाग की एक बैठक में शिरकत करेंगे उसके बाद वे गोपालगंज में एक जनसभा को संबोधित करने जायेंगे। गोपालगंज में आयोजित कार्यक्रम में भाग लेने के बाद अमित शाह पटना वापस लौट जायेंगे और फिर वे वापस दिल्ली चले जायेंगे।

https://www.youtube.com/@22scopestate/videos

यह भी पढ़ें – सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ में 22 Naxals को किया ढेर, सर्च ऑपरेशन जारी…

पटना से महीप राज की रिपोर्ट

138,000FansLike
24,100FollowersFollow
628FollowersFollow
603,100SubscribersSubscribe