Saturday, September 27, 2025

Related Posts

कोई कहता है MY मेरा तो कोई कहता है पसमांदा मेरा लेकिन…, बिहार में ओवैसी ने तिरंगा साफा बांध…

पूर्वी चंपारण: बिहार में विधानसभा चुनाव को लेकर सभी पार्टियों के नेता लगातार बिहार दौरे पर आने लगे हैं। इसी कड़ी में AIMIM सुप्रीमो असद्दुदीन ओवैसी दो दिवसीय बिहार दौरा पर आये हुए थे। रविवार को पूर्वी चंपारण के ढाका पहुंचे असदुद्दीन ओवैसी नए अवतार में दिखे। यहां एक कार्यक्रम में मंच पर ओवैसी के सर पर तिरंगा साफा बांधे हुए थे। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए ओवैसी ने लालू-नीतीश पर जम कर निशाना साधा। MY MY MY MY 

उन्होंने कहा कि बिहार में कोई कहता है कि MY मेरा है तो कोई कहता है पसमांदा मुस्लिम मेरा है तो हम कहते हैं कि पूरा बिहार ही मेरा है। नीतीश-लालू ने इतने लंबे समय तक बिहार पर राज किया तो वे बताएं कि उन्होंने बिहार के लिए क्या किया है। इन दोनों ने मुसलमानों को सिर्फ ठगा है। इस दौरान जातिय जनगणना को लेकर ओवैसी ने कहा कि हम बहुत पहले से ही इसकी मांग कर रहे हैं, अब केंद्र सरकार ने भी घोषणा कर दी है तो फिर बिना देर किये जातिय जनगणना करवाए और इसका रिपोर्ट भी जारी करे।

इस दौरान उन्होंने पहलगाम आतंकी हमला मामले में पाकिस्तान के विरुद्ध कार्रवाई मामले में केंद्र सरकार का समर्थन करने का दावा करते हुए कहा कि इस मामले में हम कोई राजनीति नहीं करना चाहते हैं। पाकिस्तान के विरुद्ध केंद्र के हर निर्णय के साथ हम खड़े हैं। इस समय भी देश में कुछ लोग हिंदू मुस्लिम कर रहे हैं तो वे लोग हिंदुस्तान के नहीं बल्कि पाकिस्तान के चेहरे पर मुस्कान देखने वाले लोग हैं।

https://www.youtube.com/@22scopestate/videos

यह भी पढ़ें-   Congress कर रही बिहार के स्किल्ड लोगों की बेइज्जती, पलायन यात्रा पर NDA ने कहा ‘इतिहास…’

मोतिहारी से सोहराब आलम की रिपोर्ट

142,000FansLike
24,100FollowersFollow
628FollowersFollow
619,000SubscribersSubscribe